Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण में कन्नौज लोकसभा सीट पर चुनाव होने हैं, जहां एक तरफ बीजेपी से सांसद सुब्रत पाठक हैं तो दूसरी तरफ से समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन कन्नौज सीट दिलचस्प बनती जा रही है. जहां एक तरफ इंडिया गठबंधन को लेकर राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने कन्नौज में जनसभा कि तो दूसरी तरफ बीजेपी प्रत्याशी को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने जनसभा कि वहीं सुब्रत पाठक से खास बात चीत करते हुए एक बार फिर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर जुबानी हमला बोला है.


कन्नौज सांसद ने चुनाव आयोग में बाहरी लोगों के जनपद में रुकने को लेकर पत्र लिखा था. चुनाव आयोग में कि गई इस शिकायत को लेकर बताया कि कई मुस्लिम बाहुल क्षेत्रों से मेरे पास शिकायत आई थी और फोन भी आ रहे थे. मुस्लिम भाईयों ने बताया कि बहुत से बाहरी लोगों को उन्होंने देखा जिनको उन्होंने कभी नहीं देखा. ये संदिग्ध लोग हैं, ईद बकरी ईद पर भी नहीं देखा. ऐसे लोग दिख रहे हैं, यह जांच का विषय है कि रहा रोहगिया हैं, बंगालदेशी हैं, कौन लोग हैं.


Ravi Kishan Net Worth: 11 बंगले और फ्लैट, काफिले में 7 लग्जरी कारें, करोड़ों की संपत्ति, जानें- कितने अमीर है रवि किशन?


राहुल गांधी पर क्या बोला
उन्होंने कहा कि यह स्लीपर सेल के लोग तो नहीं हैं क्योंकि मुस्लिम वोट गरीब वोट है. तीन तलाक से पीड़ित महिलाएं हैं वो बीजेपी को वोट कर रहे हैं. ऐसा तो नहीं है कि वह लोग दहशत में जी रहे है कि यह लोग भाजपा को वोट न डाल सके क्योंकि यह रहा समाजवादी शासन में हर जरिए में दो चार गुंडे खड़े कर दिए जाते थे. उनको ही ठेका दे दिया जाता था और इसकी अच्छी खासी रकम दी जाती थी.


राहुल गांधी के एक बयान कि बीजेपी का सुपड़ा साफ होगा और इंडिया गठबंधन का तूफान आएगा. इस पर सुब्रत पाठक ने कहा कि राहुल गांधी कन्नौज नहीं आए बल्कि इसलिए आए हैं कि राहुल गांधी को देखकर लोगों को हसीं आने लगती है. वो डबल कन्फ्यूज हैं, एक कन्फ्यूज तब हो गए जब उन्हें अखिलेश यादव मिल गए. यह डबल कन्फ्यूज है, ये लोग मोदी का कुछ नहीं बिगड़ सकते हैं और राहुल गांधी कितने बार लॉन्च हो चुके हैं. कन्नौज का माहौल इस बार फिर कन्नौज की जनता बताएगी. यहां पर एक ही माहौल हे कि नरेंद्र मोदी को देश कि जनता प्रधानमंत्री बनाने जा रही है.