प्याज की कीमतों पर पूछा सवाल तो बीजेपी सांसद ने पीएम मोदी को लेकर सुनाई मुंशी प्रेमचंद की कहानी
बढ़ती प्याज की कीमतों को लेकर भाजपा सांसद से पूछे गये सवाल पर अजीब जवाब मिला। सांसद एसपी सिंह बघेल ने अपने जवाब में मुंशी प्रेम चंद की कहानी सुना दी। यही नहीं इसे पीएम मोदी से जोड़ दिया
प्रयागराज, एबीपी गंगा। प्याज की आसमान छूती कीमतों पर भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल ने पीएम मोदी का बचाव करते हुए उनकी तुलना मुंशी प्रेमचंद की कहानी पूस की रात के कैरेक्टर होरी से की है। उन्होंने कहा है कि यह देश का सौभाग्य है कि पीएम मोदी का जन्म बेहद गरीब परिवार में हुआ था। मोदी का बेहद गरीब परिवार में पैदा होना देश के लिए वरदान साबित हो रहा है। वह मुंशी प्रेमचंद की कहानी 'पूस की रात' के कैरेक्टर होरी की तरह हैं, जिसने गरीबी का एहसास किया है और उस एहसास के चलते वह गरीबों के दुख दर्द को दूर करने में लगे हुए हैं। उन्होंने जिस तरह गरीबों को तमाम सौगातें दी हैं, उसी तरह प्याज की कीमतों को लेकर भी ज़रूर कुछ करेंगे। प्याज की कीमतों पर पूछे गए सवाल पर उनकी यह गैर जरूरी दलील कई सवाल खड़े करने वाली है।
सांसद एसपी सिंह बघेल ने प्याज की कीमतों पर कहा है कि पीएम मोदी गरीबों का दर्द समझ रहे हैं, लेकिन एसी में रहने वाले विपक्षी नेता इसे नहीं महसूस कर सकते हैं। उनके मुताबिक प्याज और आलू की पैदावार करने वाले किसानों को उनकी फसल की अच्छी कीमत नहीं मिल पा रही है। वह परेशान रहते हैं, लेकिन दूसरी तरफ जब उनका पैदा किया हुआ प्याज व आलू बाज़ार में आता है तो वह लोगों की ऐसी कीमत पर मिलता है, जिससे उन्हें दिक्कत होती है।
एसपी सिंह बघेल का कहना है कि इससे साफ है कि बीच में कुछ गड़बड़ हो रही है और इन्हे कहीं गलत मंशा से स्टॉक किया जा रहा है। उनके मुताबिक दिल्ली छोटा राज्य है, इसलिए वहां की सरकार कम दाम पर प्याज मुहैया कराने का दावा कर रही है। यूपी बहुत बड़ा राज्य है, फिर भी यहां की सरकार भी जल्द ही कोई कारगर कदम जरूर उठाएगी।