नई दिल्ली. मोदी कैबिनेट का विस्तार जल्द हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, इसी हफ्ते मोदी मंत्रिमंडल में नए चेहरे शामिल किए जाएंगे. मोदी के मंत्रिमंडल में 17 से 22 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. कहा जा रहा है कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, इन राज्यों के नेताओं को तरजीह दी जाएगी. 


अगले साल यूपी और उत्तराखंड में विधासभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इन दोनों राज्यों से भी मंत्री बनाया जा सकता है. खबर के मुताबिक, यूपी से तीन से चार मंत्री मोदी मंत्रिमंडल शामिल किए जाएंगे. बीजेपी की सहयोगी अपना दल से अनुप्रिया पटेल को भी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से हाल ही में इस्तीफा देने वाले सांसद तीरथ सिंह रावत भी मंत्री बन सकते हैं. तीरथ सिंह अभी पौड़ी लोकसभा सीट से सांसद हैं.


तीरथ सिंह रावत ने दिया था सीएम पद से इस्तीफा
बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने अभी कुछ ही दिन पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. 10 मार्च 2021 को तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली था, लेकिन 114 दिनों बाद ही उन्हें यह पद छोड़ना पड़ा. तीरथ सिंह के इस्तीफा देने के बाद खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है.


ये भी पढ़ें:


मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार इसी हफ्ते संभव, जानिए किन-किन चेहरों को मिल सकती है जगह


मोदी सरकार में मंत्री बन सकते हैं यूपी के ये चेहरे, विधानसभा चुनाव से पहले छोटे दलों को भी साधने की कवायद