UP Politics: बीजेपी सांसद वरुण गांधी जनसंवाद से सीधे केस दर्ज कराने पहुंचे कोर्ट, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप
UP News: वरुण गांधी ने बताया, बनारस के रहने वाले शख्स ने अपने टि्वटर हैंडल से उनके पिता स्वर्गीय संजय गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसको लेकर उन्होंने मानहानि का केस दर्ज कराया है.
Varun Gandhi Defamation Case News: पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) अपने संसदीय क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान वहां से काफिले के साथ सीधे जिला न्यायालय पहुंच गए और न्यायालय परिसर में उन्होंने अपने वकील के साथ विवेक पांडे नाम के व्यक्ति के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का केस (Defamation Case) दर्ज कराते हुए वाद दायर किया है. 2009 के बाद 12 साल बाद वरुण गांधी के कोर्ट में पहुंचने को लेकर जिला प्रशासन सहित राजनीतिक अमले में हड़कंप मच गया. चंद मिनटों में ही न्यायालय परिसर में भारी सुरक्षा बल के साथ अफसरों की निगरानी लगा दी गई. हालांकि वरुण गांधी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि अपने स्वर्गीय पिता संजय गांधी (Sanjay Gandhi) के खिलाफ बनारस (Banaras) के रहने वाले युवक द्वारा ट्विटर अकाउंट से अभद्र टिप्पणी के मामले की न्यायालय के निर्णय पर कार्रवाई की बात कही है.
पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद वरुण गांधी हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. इस बार दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी जहानाबाद क्षेत्र के गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होकर जनता से रूबरू हो रहे थे. इसी बीच सीधे वरुण गांधी अपने काफिले के साथ जिला न्यायालय परिसर पहुंच गए और अपने वकील के साथ बनारस के रहने वाले युवक विवेक पांडे के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करते हुए एसीजेएम सेकंड कोर्ट में वाद दायर कर दिया.
सांसद वरुण गांधी ने क्या बताया
वरुण गांधी के कोर्ट परिसर में पहुंचने की सूचना पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और जिले के तमाम अफसर भी वरुण गांधी के कोर्ट पहुंचने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. पूरे मामले को लेकर वरुण गांधी ने वाद दायर करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि बनारस के रहने वाले विवेक पांडे नाम के शख्स ने अपने टि्वटर हैंडल अकाउंट से उनके पिता स्वर्गीय संजय गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसको लेकर उन्होंने आरोपी के खिलाफ वाद दायर कर कोर्ट के समक्ष अपनी बात रखते हुए मानहानि का केस दर्ज कराया है.
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बताया कि मेरे पिताजी के संदर्भ में यह मामला है. उनके मान सम्मान की रक्षा के लिए जो भी बात है वह मेरे वकील द्वारा अब तक पहुंचा दी जाएगी. मामला कोर्ट में चल रहा है इसलिए मेरा बोलना ठीक नहीं है. कोर्ट की कार्रवाई के बाद आपको मेरे वकील द्वारा मामले से अवगत करा दिया जाएगा.
वरुण गांधी के वकील ने क्या बताया
बीजेपी सांसद वरुण गांधी के अधिवक्ता वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि कुछ दिनों पहले सांसद वरुण गांधी के पिता स्वर्गीय संजय गांधी के खिलाफ बनारस के रहने वाले युवक विवेक पांडे द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिसको लेकर सांसद वरुण गांधी ने न्यायालय में आकर याचिका दायर की है.