Pilibhit Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद वरुण गांधी पिछले काफी समय से अपनी पार्टी को घेरते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अपने समर्थकों के साथ अपने संसदीय क्षेत्र में जाकर आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे और उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पत्ता खोल दिया है. बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने संकेत दे दिया है कि वह लोकसभा चुनाव 2024 में पीलीभीत से ही चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी सांसद वरुण गांधी एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं और सोमवार को पीलीभीत दौरे पर पहुंचे बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं राजनीति में आवाज उठाने के लिए आया हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीलीभीत से मेरा खून का रिश्ता है और आप सभी लोग मेरा परिवार हैं. वहीं बीजेपी सांसद ने कहा कि जब तक मैं और मेरी मां हैं तब तक आपकी आवाज उठाती रहेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि मैं और मेरी मां पीलीभीत के हर इंसान का दुख-दर्द और सुख समझते हैं. वहीं वरुण गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने कहा है कि राजनीति में ऐसी बातें चलती रहती हैं.
बता दें कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी बीजेपी सरकार को किसानों और महंगाई को लेकर पिछले काफी समय से लागातर घेरते रहे हैं. इतना ही नहीं इन मुद्दों को आवाज उठाने पर माना जा रहा है कि वह बीजेपी से अलग हो सकते हैं. वरुण गांधी को लेकर ये भी अटकलें लग रही थीं कि वह समाजवादी पार्टी या कांग्रेस में भी जा सकते हैं. हालांकि अभी तक बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अभी तक इस मामले को लेकर आधकारिक कुछ एलान नहीं किया है.
UP Politics: क्या बीएसपी के बाद सपा के फैसलों से भी बीजेपी को हो रहा फायदा? जानिए कैसे