UP Politics: 'वरुण गांधी अपना खून जनता के लिए बहा देगा', बीजेपी सांसद ने आखिर क्यों कही ये बात
Varun Gandhi Pilibhit Visit: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनका और जनता का रिश्ता बहुत गहरा और सगा है. वह लगातार संविदा कर्मियों की आवाज उठा रहे हैं.
Pilibhit News: पीलीभीत पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने जन संवाद कार्यक्रमों में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि रोजगार न होने पर युवा 500 किलोमीटर दूर नौकरी करने जाता है. इसके साथ ही वरुण गांधी ने भारत माता की जय के नारे का असली अर्थ बताया और कहा कि वह उस तरह के नेता नहीं कि जो भारत माता की जय का नारा लगाकर लोगों को बेवकूफ बनाएं. उन्होंने अन्य जनप्रतिनिधियों पर उंगली उठाते हुए कहा कि जिन लोगों ने घर संपत्ति बनाई उन्होंने भारत माता की जय नहीं बल्कि भारत मां के के साथ गद्दारी की है.
वहीं बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनका और जनता का रिश्ता बहुत गहरा और सगा है. उन्होंने कहा वह लगातार संविदा कर्मियों जिसमें आशा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य कर्मियों व संविदा कर्मियों की आवाज उठा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि वरुण गांधी व अन्य नेताओं में काफी फर्क है. वरुण गांधी ने कहा की अन्य नेता नोचने व खाने के लिए हैं. जबकि वरुण गांधी अपना खून जनता के लिए बहा देगा यह अंतर बाकी नेताओं व वरुण गांधी में है.
जनता के लिए बहा दूंगा खून वरुण गांधी.... pic.twitter.com/Yi5vIojNUe
— Vikrant Sharma (@Vikrant85752322) October 29, 2023
इस रिश्ते को कभी कमजोर मत होने देना- वरुण गांधी
वरुण गांधी ने कहा कि हम किसी भी हिस्से में जाते हैं तो लोग हमसे पूछते हैं कि आपका पीलीभीत वाला परिवार कैसा है. वहीं अगर आप देश के किसी हिस्से में जाकर कहते हैं कि हम पीलीभीत से हैं तो 100 में से 100 लोग आपसे पूछते हैं कि वो मेनका गांधी और वरुण गांधी वाला पीलीभीत. बीजेपी सांसद ने कहा याद रखिए ये रिश्ता बहुत गहरा है और पवित्र है. इस रिश्ते को कभी कमजोर मत होने देना, हर व्यक्ति का वरुण गांधी पर हक है.