Varun Gandhi Pilibhit Visit: उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट से सांसद वरुण गांधी पिछले काफी समय से अपनी ही पार्टी बीजेपी पर हमलावर हैं. वह बीजेपी सरकार को कई मामलों को लेकर घेरते हुए नजर आए हैं, हालांकि पिछले एक महीने से शांत रहे वरुण गांधी फिर से एक्टिव हुए हैं. पीलीभीत पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने संविदा कर्मियों और आम इंसान के अधिकारों को लेकर सरकार से उनका हक दिलाये जाने की मांग की है. बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा मैं चार साल का था जब पीलीभीत अपनी मां के साथ आया था. पीलीभीत से मेरा खून को रिश्ता है और आप सब मेरा परिवार हो.


श्रीराम को याद करते हुए भावुक हुए वरुण गांधी 


बीजेपी सांसद अपन एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे. इस दौरान बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बीसलपुर क्षेत्र के बमरौली गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए सरकार से संविदा कर्मियों व आम इंसान के हक को लेकर उनका अधिकार दिलाए जाने की बात कही. इसके साथ ही वरुण गांधी ने अपने संबोधन के दौरान भगवान राम को याद करते हुए भावुकता से अपने बचपन से पीलीभीत का रिश्ता जुड़ा बताते हुए कहा कि इस पीलीभीत से मेरा खून का रिश्ता है और इस पीलीभीत का खून मेरी रगों में है. इसीलिए आप सबका मेरे ऊपर हक है और अधिकार से मुझे अपना हर समस्या पल में अपने साथ खड़े पाएंगे.


जब तक मेरी मां और मैं हूं तब तक अवाज उठाउंगा


वरुण गांधी ने कहा कि जब मैं यहां पहली बार आया था जब मैं 4 साल का था, कुछ महीने बाद 43 साल का हो जाऊंगा. मेरा पूरा जीवन आपके सामने बीत गया है, जब मैं पहली बार अपनी मां के लिए यहां वोट मांगने आया था तो मैं 18-19 साल का था. आज उस समय को 25 साल होने वाले हैं और आज मेरी 7-8 साल की बेटी है. मैं 2 दिन पहले अपनी किताब छपी है उसके प्रमोशन के लिए मैं चेन्नई में था. मैं जहां भी रहता हूं वहां भी अपने परिवार की तारीफ करता हूं. जब तक मेरी मां और मैं हूं तब तक याद रखना कि आपकी आवाज उठाने के लिए आपकी लड़ाई लड़ने के लिए कोई ना कोई खड़ा है. मैं आपके परिवार का सदस्य हूं आप कभी भी वरुण गांधी को याद करके हक से मांग सकते हैं. बाकी नेताओं से आपको मांगने की जरूरत है लेकिन मैं आपका हक हूं. 


पीलीभीत का 80% किसान कर्ज में डूबा हुआ


वहीं बीजेपी सांसद ने कहा कि इस देश पर न केवल बड़े धनाढ्य व्यक्ति का हक है बल्कि आम आदमी का अधिकार इस देश पर है. इस देश पर बड़े धनाढ्य लोगों का नहीं होना चाहिए, हमारे देश को खिलाने का काम किसान करता है. हमारे देश को बनाने का काम मजदूर करता है, भविष्य को नौजवान निर्धारित करता है. हमारे देश के आर्थिक रीढ़ हड्डी मध्यम वर्गीय लोग हैं. आज ऐसा क्यों है कि इन सब लोगो के अधिकार का ग्राफ सिकुड़ गया है. ये समय इस बात को समझने का है कि देश में आगे मुद्दे क्या है. आज देश मे 80 प्रतिशत किसान अपनी फसल मिलों में पहुंचा चुका है लेकिन अभी तक रेट निर्धारित नहीं हुआ. अब तक किसानों को भुगतान नहीं मिला है, पीलीभीत का 80 % किसान कर्ज में डूबा हुआ है. 


धर्म का मतलब होता है सच्चाई के पथ पर चलना


बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा कि कोविड के समय में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने बहुत मेहनत की आज उनके परिवार बहुत बुरे हालात में हैं. अभी लखनऊ में शिक्षा मित्र ठंड से ठिठुर रहे हैं, क्या वो हमारे भाई नहीं हैं. किसी ने उनकी आवाज नहीं उठाई. धर्म क्या है धर्म का मतलब होता है सच्चाई के पथ पर चल कर लोगों को साथ लेकर चलना. किसानों की आवाज बनकर उनकी मदद करना. मंच से वरुण गांधी ने भगवान राम को याद करते हुए कहा कि जब भगवान राम ने राज धर्म की बात की तो राज धर्म का मतलब था कि उनके पूरे राज्य में कोई अकेला-असहाय जरूरत मंद है, कमजोर है किसी कष्ट में है तो राजा राम ने कहा उसकी पूरी जिम्मेदारी संभालने की मेरी है. आज मैं आपको यह कहने के लिए आया हूं, मैं कोई भगवान या राजा नहीं मैं एक साधारण इंसान हूं.


Abbas Ansari Case: पत्नी निकहत अंसारी की गिरफ्तारी के बाद बढ़ी अब्बास अंसारी की मुश्किलें, जल्द हो सकता है बड़ा एक्शन