Pilibhit News: पीलीभीत पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुफ्त अनाज आपके टैक्स के एवज में मिलता है. बीजेपी सांसद ने मुसलमानों को देश की ताकत बताया. छह साल के लिए बीजेपी से निकाले गए बागी उम्मीदवार प्रदीप कुमार जायसवाल से वरुण गांधी की मुलाकात पर नगर निकाय चुनाव में कई मायने निकाले जा रहे हैं. वरुण गांधी ने पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण इलाकों में सभा को संबोधित किया. पूरे दिन का कार्यक्रम खत्म करने के बाद पीलीभीत सांसद पूरनपुर बाजार में एक सर्राफा की दुकान पर पहुंच गए. उन्होंने बीजेपी के बागी उम्मीदवार प्रदीप कुमार जायसवाल से मुलाकात की.
वरुण गांधी ने बीजेपी के बागी से की मुलाकात
प्रदीप कुमार जायसवाल वरुण गांधी के खासम खास माने जाते हैं. बीजेपी का चेयरमैन होने के बावजूद प्रदीप कुमार जायसवाल पार्टी से अलग हैं. इसलिए उनका टिकट काटकर शैलेन्द्र गुप्ता को दिया गया है. भवानीगंज गांव में सभा को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने भारतीय सेना में अलग से बंजारा रेजीमेंट बनाने की मांग की. बंजारा को बहादुर, राष्ट्रभक्त और ईमानदार बताते हुए वरुण गांधी ने रक्षा मंत्री से सेना में अलग रेजीमेंट बनाने की अपील की. वरुण गांधी ने कहा कि अपने आप को छोटा मत समझना.
वरुण गांधी ने कहा कि सरकार का आपको कुछ देना अच्छी बात है. आपका अधिकार है, भीख में और ना दान में मिल रहा है. सरकार के अच्छे काम की प्रशंसा की जाएगी. आप कुछ खरीदेते हो तो 10 गुना ज्यादा टैक्स भरते हो. आपको नहीं पता कि आप कितना टैक्स भरते हो. उन्होंने कहा कि आपको पता है मैं भ्रष्टाचार से सख्त नफरत करता हूं. इंदिरा आवास के लिए रिश्वत मांगे जाने पर आप तुरंत मुझे फोन करिए. रिश्वतखोर अधिकारी को मैं सस्पेंड करा दूंगा. उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू ने मावलंकर को पहला लोकसभा अध्यक्ष बनाया.
'हमारे देश में विविधता'
नेहरू के बड़े दिल की तारीफ करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि आज एक आदमी गांव का पंच बन जाए तो ऐसा लगता है मानो देश का मालिक बन गया है. हमारे देश में विविधता है.
संविदा कर्मचारियों को लेकर क्या कहा?
लोकसभा सांसद ने कहा कि रास्ते में मेरे काफिले का मुसलमान भाइयों ने स्वागत किया. किसान आंदोलन के दौरान 400 किसानों ने शहादत दी. उन्होंने कहा कि हमारे देश में एक बहुत बड़ा वर्ग संविदा कर्मचारियों का, आशा बहुओं का, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षामित्रों का, रोजगार सेवकों का है. आज संविदा कर्मचारियों की हालत बहुत खस्ता है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने मानदेय बढ़ाने और स्थायीकरण करने का वादा किया था. आज तक कोई लाभ नहीं मिल पाया है. मैं निवेदन करता हूं सरकार दया करे. सोचे आखिर कब तक ऐसा जीवन जिएंगे. कब तक नौकरी से हटाए जाने का खौफ रहेगा. हिंदुस्तान में हमको एक दूसरे की ताकत बनना पड़ेगा. हम लोगों को एक मुट्ठी बनना पड़ेगा. लोग दुनिया में हिंदुस्तान को महात्मा गांधी के नाम से जानते हैं. हमें महात्मा गांधी के संदेश को आज फिर से समझना पड़ेगा.