पीलीभीत. बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे वरुण ने कहा कि अब गरीब को लगने लगा है कि जब गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बन सकता है, तो हर गरीब का बेटा बन सकता है. पीलीभीत पहुंचने पर वरुण ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया. इसके साथ ही मंच से देश के प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए उन्होंने पीलीभीत के जिलाधिकारी के कार्यों की सराहना भी की. इस दौरान उन्होंने कोरोना वारियर्स के सम्मान समारोह में शामिल होने की बात कहते हुए जनता को सम्बोधित किया.


"गरीब के मन में जगी आस"
वरुण गांधी ने कहा, "हर गरीब को लगने लगा है कि जब गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बन सकता है, तो हर गरीब का बेटा बन सकता है. हमारे जिले को ईमानदार जिलाधिकारी मिला है. हमने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल नहीं किया. आज भी मेरे पास कई फोन आते हैं, लोग मुझसे कहते हैं कि इनको गिरफ्तार कराओ, मैं उनको साफ कह देता हूं कि मेरे लोग आपके पास मध्यस्थता के लिए आकर समझौता करवा देंगे, लेकिन मैं किसी को सताऊंगा नहीं."


"आने वाला समय काफी महत्वपूर्ण"
उन्होंने आगे कहा, "आने वाला समय हमारे देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है. आने वाले समय में देश विकास की नई ऊंचाई को छुएगा. आज गांव में हर आदमी स्वाभिमान से भरा हुआ है, आदमी के जेब में कितने पैसे हैं ये महत्त्वपूर्ण नहीं है. आदमी की सोच बड़ी हो गई. आदमी के सपने बड़े हो गए हैं. आदमी के अंदर ये भाव पैदा हो गया है कि मैं और मेरे बाद में जो पीढ़ी आयेगी वो एक दिन पूरे देश पर भी राज कर सकती है."


"प्रेम से होगा हर समस्या का समाधान"
वरुण गांधी ने गुस्से को जहर बताते हुए कहा है कि समस्या और झगड़े का समाधान सिर्फ प्यार हो सकता है. मैं भी दिन में कई बार गुस्सा होता हूं, लेकिन फिर मुझे अपने आप को बोलना पड़ता है कि ये गुस्सा एक जहर है. ये केवल आपको मार रहा है और किसी को नहीं मार रहा है. मन बड़ा रखें देश के लिए सोचें अपने से जो नीचा व्यक्ति है, उसको उठाने की सोचें. हम सिर्फ इस संसार को छोडने से पहले लोगों की दुआएं और उन दुआओं के कारण प्रतिष्ठा पाएंगे.


इसे भी पढ़ेंः


यूपीः आजम खान को जेल पहुंचाने वाले IAS को मिला प्रमोशन, योगी सरकार ने बनाया कमिश्नर


Sasikala Quits Politics: तमिलनाडु चुनाव से पहले शशिकला ने राजनीति छोड़ी