Uttar Pradesh News: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि सशक्त कानून व्यवस्था का मतलब कानून का भय होता है, पुलिस का नहीं. वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए एक लाठीचार्ज का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा है कि सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कमजोर से कमजोर व्यक्ति को न्याय मिल सके. भयभीत समाज कानून के राज का उदाहरण नहीं हो सकता है.


उठाया ये सवाल
वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कमजोर से कमजोर व्यक्ति को न्याय मिल सके. यह नहीं कि न्याय मांगने वालों को न्याय के स्थान पर इस बर्बरता का सामना करना पड़े, यह बहुत कष्टदायक है. वरुण ने आगे अपने ट्वीट में लिखा है, भयभीत समाज कानून के राज का उदाहरण नहीं है. सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कानून का भय हो,पुलिस का नहीं.



पहले भी उठाते रहे हैं सवाल
आपको बता दें कि 2022 में दोबारा सरकार बनाने के मिशन में लगी बीजेपी कानून व्यवस्था को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि बता कर प्रचारित कर रही है. बीजेपी के रणनीतिकारों का यह मानना है कि कानून व्यवस्था को ठीक करना योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है और इसके सहारे 2022 में फिर से प्रदेश की जनता का विश्वास हासिल किया जा सकता है. पिछले लंबे समय से अपने ट्वीट और पत्रों के जरिए बीजेपी को असहज स्थिति में डालने वाले वरुण गांधी ने एक बार फिर से बीजेपी के लिए विकट स्थिति पैदा कर दी है.


ये भी पढ़ें:


Tejashwi Yadav Marriage: एयर होस्टेस रेचल पर दिल हारे तेजस्वी के लिए आए थे हजारों रिश्ते, जानें- कैसा रहा क्रिकेट से राजनीति में आने तक का सफर


चुनाव चिह्न मिलने के बाद मुकेश सहनी का exclusive इंटरव्यू, खास तैयारी और मूल मंत्र से ‘श्री राम’ की तरह पार करेंगे ‘नैया’