Varun Gandhi News: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने उठाया किसान की आत्महत्या और शिपिंग यार्ड घोटाले का मामला
Varun Gandhi News: वरुण गांधी ने ट्विटर पर लिखा है, ''देश का किसान या छोटा दुकानदार हजारों रुपए का भी कर्ज न चुका पाए तो उनकी कुर्की होगी या उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ता है.
बीजेपी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi)ने एक बार फिर विरोधी सुर अलापा है. इस बार उन्होंने किसानों को मुद्दा बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने धोखाधड़ी करने वालों को भी आड़े हाथों लिया है. वरुण गांधी ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है.
वरुण गांधी ने ट्वीटर पर क्या लिखा है?
वरुण गांधी ने ट्विटर पर लिखा है, ''देश का किसान या छोटा दुकानदार हजारों रुपए का भी कर्ज न चुका पाए तो उनकी कुर्की होगी या उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ता है, लेकिन हजारों करोड़ की चोरी करने वालों को आसानी से जमानत मिल जाती है और ये लोग मनमानी कीमत पर लेन-देन कर फिर से अपने वैभवशाली जीवन में लौट जाते हैं.
देश का किसान या छोटा दुकानदार हजारों रुपए का भी क़र्ज़ न चुका पाए तो उनकी कुर्की होगी या उन्हे आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ता है, लेकिन हजारों करोड़ की चोरी करने वालों को आसानी से जमानत मिल जाती है और ये लोग मनमानी कीमत पर लेन-देन कर फिर से अपने वैभवशाली जीवन में लौट जाते हैं। pic.twitter.com/4zYrv5Uw2q
— Varun Gandhi (@varungandhi80) February 13, 2022
अपने ट्वीट के साथ वरुण गांधी ने अखबार की दो कतरनें भी लगाई हैं. एक कटिंह कर्ज से किसान की आत्म हत्या की है. इसमें बैंक के कर्ज और फसल को हुए नुकसान को लेकर किसान की आत्म हत्या की खबर है. यह खबर उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की है. वहीं दूसरी कटिंग बैंकों के साथ हुई 28 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को लेकर है. यह खबर के शिपयार्ड घोटाले को लेकर है. इसके मुताबिक सीबीआई ने एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ऋषि अग्रवाल पर केस दर्ज किया है. इसे बैंकिंग के इतिहास की सबसे बड़ी धोखाधड़ी माना जा रहा है.