'बोटी की जगह परोसी ग्रेवी..' BJP सांसद की मटन दावत में मचा बवाल, फिर जमकर हुई मारपीट
BJP MP Ramesh Bind Party: बीजेपी सांसद विनोद बिंद ने मझवां विधानसभा क्षेत्र के करसड़ा गांव में स्थित दफ़्तर में मटन भोज का कार्यक्रम रखा था, जिसमें एक हजार के करीब लोग खाना खाने पहुंच गए.
UP News: उत्तर प्रदेश की भदोही सीट से बीजेपी सांसद विनोद बिंद की मटन की दावत में बोटी को लेकर जमकर बवाल हुआ. विनोद बिंद ने मझवां विधानसभा में स्थिति पार्टी दफ्तर में बिंद समाज को एकजुट करने के लिए मटन की दावत रखी थी, जिसमें बोटी की जगह तरी परोसने पर शख्स को इतना गुस्सा आया कि उसने खाना परोसने वाले को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, इस दौरान कई लोग पॉलीथिन में मटन लूटकर जाते दिखाई दिए.
बीजेपी सांसद विनोद बिंद ने मझवां विधानसभा क्षेत्र के करसड़ा गांव में स्थित दफ़्तर में मटन भोज का कार्यक्रम रखा था, जिसमें एक हजार के करीब लोग खाना खाने पहुंच गए, लेकिन मामला उस वक्त बिगड़ गया जब खाना परोसने वाले ने बोटी की जगह सिर्फ मटन की तरी-तरी परोस दी. इस बात पर शख्स को इतना गुस्सा आया कि उसने बोटी नहीं मिलने पर उसे अपशब्द कहते हुए थप्पड़ जड़ दिया.
मटन की बोटी नहीं मिलने पर हंगामा
इसके बाद तो वहां हंगामा बढ़ गया, देखते ही देखते दोनों तरफ विवाद बढ़ गया और नौबत मारपीट तक पहुँच गई और लोगों ने आव देखा न ताव फिर तो जो बाल्टी-बर्तन जो हाथ लगा वो लेकर मारपीट शुरू कर दी. हंगामा बढ़ता देख खाने खा रहे लोग अपनी-अपनी पत्तल लेकर भागने लगने लगे. इस बीच कई लोग तो पॉलीथिन में मटन भरकर ले जाते हुए दिखाई दिए.
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मटन की दावत में मचे बवाल को देखा जा सकता है. बकरे की बोटी के लिए हुई इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए. इस बीच किसी तरह दोनों पक्षों के बीच बचाव किया गया, तब कहीं जाकर मामला शांत हो पाया. हंगामा खत्म होने के बाद एक बार फिर से भोज का कार्यक्रम शुरू कराया गया.
मझवां सीट पर उपचुनाव होना है जिसके लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी. इस बीच बीजेपी सांसद की दावत में हुई इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएँ देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि इस दावत में 40 गांवों के लोग पहुंचे थे. लेकिन, मारपीट देखकर तमाम लोग चुपचाप मौके से खिसक लिए.
'भक्क...गला फाड़-फाड़ के चिल्लाती रहती हूं', झांसी अस्पताल हादसे पर भड़कीं नेहा सिंह राठौर