राजा भैया से मिलने उनके घर पर पहुंचे BJP सांसद, केंद्रीय मंत्री भी मौजूद, सामने आई पहली तस्वीर
UP Lok Sabha Election 2024: पूर्वांचल के चुनाव प्रचार के बीच बीजेपी ने हर स्तर पर अपने प्रयास कर रही है. बीजेपी सांसदों ने राजा भैया से उनके घर जाकर मुलाकात की है.
![राजा भैया से मिलने उनके घर पर पहुंचे BJP सांसद, केंद्रीय मंत्री भी मौजूद, सामने आई पहली तस्वीर BJP MP Vinod Sonkar reached Raja Bhaiya house to meet him with Sanjeev Balyan see Photo ann राजा भैया से मिलने उनके घर पर पहुंचे BJP सांसद, केंद्रीय मंत्री भी मौजूद, सामने आई पहली तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/b0ca96f1d164daec08c495936a4c00c71715686713419899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और कौशांबी से बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने कुंडा के विधायक राजा भैया के घर जाकर उनसे मुलाकात की है. राजा भैया से मुलाकात कर कौशांबी सीट पर बीजेपी के लिए समर्थन मांगा है. दोनों नेता काफी देर तक राजा भैया की कुंडा कोठी पर मौजूद रहे. राजा भैया ने लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को बुलाई है पार्टी पदाधिकारियों और समर्थकों की बैठक होगी.
राजा भैया की कुंडा स्थित कोठी पर शाम 6:00 बजे बैठक होगी. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और बीजेपी सांसद विनोद सोनकर से हुई मुलाकात में राजा भैया ने समर्थन के संकेत दिए हैं. हालांकि संजीव बालियान और विनोद सोनकर के आज राजा भैया की कोठी से एक तस्वीर सामने आई है.
इस तस्वीर में राजा भैया सांसद विनोद सोनकर को उंगली दिखा रहे हैं और विनोद सोनकर आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. हालांकि विनोद सोनकर के समर्थकों का दावा है कि राजा भैया से मुलाकात बेहद सार्थक रही और नेताओं ने साथ बैठकर लंच भी किया है.
Lok Sabha Election 2024: BJP को राजा भैया और धनंजय सिंह का समर्थन क्यों जरूरी? क्या हुई है डील
अमित शाह की रैली में नहीं हुए थे शामिल
सांसद विनोद सोनकर लगातार तीसरी बार कौशांबी सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए हैं. राजा भैया के प्रभाव वाला कुंडा इलाका इसी कौशांबी लोकसभा सीट में आता है. हालांकि अपने प्रभाव वाले इलाके में 2 दिन पहले हुई केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में राजा भैया शामिल नहीं हुए थे.
वहीं आगे की चुनाव की रणनीति को लेकर राजा भैया मंगलवार को समर्थकों से उनकी राय जानेंगे. एक-दो दिन में औपचारिक तौर पर चुनाव को लेकर ऐलान कर सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि राजा भैया कौशांबी सेट पर भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर को समर्थन देने का ऐलान कर सकते हैं. मंगलवार की शाम ही जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भी समर्थकों की बैठक बुलाई है. धनंजय सिंह भी चुनाव को लेकर कोई फैसला ले सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)