BJP सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का इशारों में MLA सुरेंद्र सिंह पर हमला, कहा- खामोशी को कमजोरी न समझें
बलिया में बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने इशारो-इशारों में पार्टी विधायक सुरेंद्र सिंह पर हमला किया. सुरेंद्र सिंह का नाम लिये बिना उन्होंने कहा, "माइक और मन से युद्ध नहीं होता. युद्ध तो मैदान में ही होगा."
बलिया. यूपी के बलिया जिले में बीजेपी के अंदर गुटबाजी देखने को मिली है. मौका था बैरिया में एक कार्यक्रम का. कार्यक्रम में यूपी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य उपस्थित थे. उनके अलावा बीजेपी के सासंद वीरेंद्र सिंह मस्त भी मौजूद थे, लेकिन स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह कार्यक्रम से नदारद रहे. सुरेंद्र सिंह कार्यक्रम में कहीं दिखाई नहीं दिए.
बीजेपी सांसद ने इशारों में किया हमला कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने इशारो-इशारों में पार्टी विधायक सुरेंद्र सिंह पर हमला किया. सुरेंद्र सिंह का नाम लिये बिना उन्होंने कहा, "माइक और मन से युद्ध नहीं होता. युद्ध तो मैदान में ही होगा." बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि यूपी में मुझसे ताकतवर एक भी सांसद या विधायक नहीं है. उन्होंने कहा कि इसका कारण है कि मैं अपने जीवन को प्रकृति से जोड़ कर रखता हूं. भारतीय दर्शन का जीवन मेरे जीवन का हिस्सा है होता है. उसका बड़ा कारण है, भारत के सामाजिक बनावट के साथ मैं राजनीतिक कार्यक्रम करता हूं.
"खामोशी को कमजोरी ना समझें" बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि मेरी खामोशी को कमजोरी ना समझा जाएं. अगर मैं बोलता नहीं हूं तो इसका मतलब बिल्कुल नहीं है कि मैं कुछ जानता नहीं हूं. मैं सब लोगों की ताकत को जानता हूं. यहां मैंने बहुत-बहुत बड़े लोगों को कम उम्र का सांसद होने के नाते अपने सामने घुटने टेकते हुए देखा है. उन्होंने विधायक का नाम लिए बिना कहा कि लोग उनकी खामोशी को कमजोरी न समझें.
ये भी पढ़ें: