मुरादाबाद. बीजेपी के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता जफर इस्लाम ने सपा सांसद एसटी हसन के विवादित बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है. कोरोना संक्रमण के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराने के लिए जफर इस्लाम ने एसटी हसन पर तीखी टिप्पणी की है. 


जफर इस्लाम ने कहा, "एसटी हसन और मैं एक ही धर्म से आते हैं. उन्हें अपने धर्म की जानकारी कम है. उन्हें ऐसी बेतुकी बातों से अलग रहना चाहिए. अगर ऐसा होता तो मक्का मदीना में नहीं होता." जफर इस्लाम ने आगे कहा कि  सपा सांसद को खुद सोचना चाहिए कि एक जनप्रतिनिधि होते हुए उन्हें ऐसा बोलना चाहिए. अगर वैज्ञानिक आधार पर भी देखे तो वो लोगों को गुमराह करने के लिए बोल रहे हैं.


सपा सांसद का विवादित बयान क्या है?
गौरतलब है कि एसटी हसन ने देश में कोरोना संक्रमण और तूफान के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. हसन ने कहा था कि ये सब प्राकृतिक आपदाएं हमारे देश में इसलिए आ रही हैं क्योंकि बीजेपी सरकार ने शरियत में दखलअंदाजी की है. उन्होंने कहा था कि सीएए और एनआरसी कानूनों के ज़रिये मुसलमानों को निशाना बनाया गया. पिछले सात साल में सरकार ने सिर्फ धार्मिक भेदभाव पैदा करने वाले कानून बनाये. सरकार की नाइंसाफी की वजह से महामारी और दो बार तूफान आ चुके हैं. अगर जमीन वाले इंसाफ नहीं करते हैं तो फिर आसमान वाला इंसाफ करता है.


ये भी पढ़ें:


सपा सांसद पर भड़के मोहसिन रजा, बोले- ये समाजवादी पार्टी जिताओ शरीया कानून लाना चाहते हैं


यूपी में आज से शुरू होगा सीरो सर्वे, सभी जिलों में लिए जाएंगे सैंपल