Watch: BJP विधायक ने दुकानदारों को दी 'सिक्योरिटी टिप्स', कहा- 'पास रखें एक-दो पेटी पत्थर और पिस्टल'
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर बीजेपी (BJP) विधायक विक्रम सैनी (Vikram Singh Saini) का वीडियो वायरल हो रहा है.
![Watch: BJP विधायक ने दुकानदारों को दी 'सिक्योरिटी टिप्स', कहा- 'पास रखें एक-दो पेटी पत्थर और पिस्टल' BJP Muzaffarnagar Khatauli MLA Vikram Singh Saini Social Media Video Viral of tips for Shopkeepers ann Watch: BJP विधायक ने दुकानदारों को दी 'सिक्योरिटी टिप्स', कहा- 'पास रखें एक-दो पेटी पत्थर और पिस्टल'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/66e9a46006430bc8dbd7ffb481e10b241657512645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर बीजेपी (BJP) विधायक विक्रम सिंह सैनी (Vikram Singh Saini) का एक विवादित बयान जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक व्यापारियों को अपनी सुरक्षा करने के लिए टिप्स देते नजर आ रहे हैं.
क्या बोले विधायक?
बड़बोले विधायक कह रहे हैं कि हमले से जान बचाने की संस्कृति तो है. मैं दुकानदारों से भी आवाहन करना चाहता हूं कि चाहे पेपर में छाप देना चाहे टीवी में दिखा देना मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. 5 साल तक तो कोई मुझे हटा नहीं सकता आगे की मेरी कोई इच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि दूकानदार अपनी दुकानों में एक-दो पेटी पत्थर की रखें. वे 4-5 फावले के बिंटे रखें और दो पिस्टल रखो. पुलिस कहां तक काम करेगी. पुलिस है कहां, जब तक पुलिस आती है तब तक तुम्हारी दुकानों में आग लगा देते हैं.
उदयपुर की घटना पर कही ये बात
विधायक ने कहा कि वे मकानों में आग लगा देते हैं. मुझे बोलने दो बहुत दिनों में नंबर आया है. गोली चल रही है, छुरा चल रहा है और एक घटना से सारी बात समझ लेनी चाहिए. यह जो जाट गुज्जर सैनी बने हुए हो आप हिंदू हो जाओ, हिंदू देश भक्त बन जाओ. जो मुसलमान हैं वह भी देशभक्त बन जाएं. वहीं उदयपुर कांड पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि मुझे तो बोलने को मना कर रखा है. उदयपुर में जो घटना घटी, अरे नूपुर ने जो क्या बोल दिया. वैसे तो वे कहते हैं प्रजातंत्र में बोलने का अधिकार है. देवी-देवताओं के खिलाफ कितना भी बोलो वह अधिकार है. अगर कोई दूसरा आदमी कुछ बोल दे तो गर्दन ही कट जाती है. गर्दन बचानी है तो एक हो जाओ.
बता दें कि ग्रामीणों द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें विधायक विक्रम सैनी ने मंच से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विवादित भाषण दे डाला, जोकि किसी व्यक्ति ने अपने मोबाईल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस समय जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)