UP Politics: क्या एक्टर सुनील शेट्टी की सीएम योगी से अपील का दिखा असर? अब पीएम मोदी हुए सख्त
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मुंबई (Mumbai) दौरे के दौरान एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) द्वारा की गई अपील के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सख्ती दिखाई है.
BJP National Executive Meet: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बीते दिनों मुंबई (Mumbai) दौरे पर गए थे. तब एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने सीएम योगी से एक अपील की थी, जिसका वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हुआ था. अब बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में एक्टर की अपील का असर देखने को मिला है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 'पठान' फिल्म (Pathaan Controversy) पर की गई बयानबाजी पर सख्त रुख दिखाया है.
दरअसल, सीएम योगी से एक्टर सुनील शेट्टी ने अपील करते हुए कहा था, "हिंदी फिल्म उद्योग के खिलाफ नफरत को मिटाने में मदद करें और सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बहिष्कार के चलन से मुक्ति दिलाएं." उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा था, "बॉलीवुड पर लग रहे ‘‘धब्बे’’ को मिटाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप कराने में मदद करें."
अभिनेता सुनील शेट्टी ने कुछ दिन पहले योगी आदित्यनाथ के सामने #BoycottBollywood को रोकने की अपील की थी।
— Gyanendra Tiwari (ABP News) (@gyanendrat1) January 18, 2023
अब तो मोदी जी ने ही कह दिया है हर फ़िल्म पर बयान देना ज़रूरी है क्या ?
इसका मतलब है की अब FIR मंत्री से लेकर कलर से भावना आहत होने वाले लोग फ़िलहाल शांत रहेंगे।
UP Politics: सपा सांसद बर्क के बगावती तेवर में नया ट्विस्ट, अब BSP बोली- 'नीतियों को समझ गए'
क्या बोले पीएम मोदी?
इसके बाद बीते दो दिनों तक दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्रकारणी में पीएम मोदी का एक बयान सामने आया है. पीएम मोदी ने फिल्म पठान पर की जा रही बयानबाजी को लेकर सख्त रुख दिया है. पीएम मोदी ने कहा, "एक नेता हैं जो फिल्मों पर बयान देते रहते हैं, उनके बयान टीवी पर चलते रहते हैं. उन्हें लगता है वे नेता बन रहे हैं, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उन्हें फोन किया, लेकिन वे मानते नहीं हैं. क्या जरूरत है हर फिल्म पर बयान देने की."
पीएम मोदी के इस बयान को अब एक्टर सुनील शेट्टी की अपील से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि बीते दिनों पठान फिल्म के एक गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के बिकनी के रंग को लेकर जबरदस्त विवाद हुआ था. तब अलग-अलग दल के नेताओं द्वारा जमकर बयानबाजी की गई. इस दौरान बीजेपी के कुछ नेताओं ने भी खूब बयानबाजी की थी.