BJP National Executive Meet: दिल्ली (Delhi) में बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) का बड़ा बयान आया है. केंद्रीय मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के राम मंदिर (Ram Mandir) पर एलान के संबंधन में जानकारी दी है.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा, "पहले जो लोग बोलते थे कि राम मंदिर बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे. आज कार्यकारिणी बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में तिथि भी घोषित कर दी गई है. जल्द ही देश को भव्य राम मंदिर समर्पित हो जाएगा."
कार्यकारिणी में पीएम मोदी के संबोधन पर केंद्रीय मंत्री ने मीडिया को जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा, "'वोकल फॉर लोकल', 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' यानी OPOD अब सरकार के मूल सिद्धांत और नीतियां बन गए हैं."
UP Politics: वरुण गांधी को फिर आई परिवार की याद, अब पंडित नेहरू का नाम लेकर कही ये बात
रोजगार पर दिखा फोकस
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "नौजवानों के भविष्य को लेकर हम सब चिंतित होते थे. आज देश के नौजवान नौकरी लेने वालों से नौकरी देने वाले बन रहे हैं. हमारे देश में 100 से अधिक यूनिकॉर्न बने हैं. देश की नौजवान अपने पैर पर खड़ा होने के लिए उद्यमी बन रहा है."
उन्होंने आगे कहा, "अभी तक 219 करोड़ कोविड वैक्सीन लोगों को लगी है और 30 करोड़ टीके हमने बाहर देशों में भेजे. अर्थव्यवस्था के हिसाब से भारत 2014 में 10वे स्थान पर था लेकिन आज यूके को पीछे छोड़ते हुए 5वें स्थान पर हैं."