(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लखनऊ में बीएल संतोष ने BJP दफ्तर में की कई बैठकें, 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार की रणनीति
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष ने मंगलवार को लखनऊ दौरे के दूसरे दिन मैराथन बैठकों में हिस्सा लिया. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास पर पहुंचकर उनके बेटे की शादी के बाद नव दंपत्ति को आशीर्वाद दिया.
लखनऊः बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष के लखनऊ दौरे का मंगलवार को दूसरा दिन था. इस दौरान बीएल संतोष ने पार्टी दफ्तर पर कई बैठकें की. सबसे पहले क्षेत्रीय अध्यक्ष और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ पार्टी कार्यालय पर बैठक हुई. जिसमें 10 कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई कैबिनेट मंत्री बैठक के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे.
वहीं यूपी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्षों को भी इस बैठक में बुलाया गया था. जबकि कई राष्ट्रीय पदाधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहे. वहीं इस बैठक के लिए पहुंचे कैबिनेट मंत्रियों का साफ तौर पर कहना था कि बीजेपी हर वक्त चुनाव के मोड में रहती है और अब 2022 के चुनाव को लेकर पार्टी की बैठकें हो रही हैं.
बीजेपी मुख्यालय में हुई मैराथन बैठकें
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की मौजूदगी में 2022 के चुनाव को लेकर बीजेपी मुख्यालय में मैराथन बैठकें हुई. वैसे तो दिन भर बैठकों का दौर जारी रहा लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बैठक शाम 5 बजे शुरू हुई. इस बैठक में सीएम योगी और सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ पूर्व पदाधिकारियों समेत कुछ खास लोगों को भी बुलाया गया. सभी मंत्रियों के साथ करीब 4 घंटे बैठक चली. रात करीब 9 बजे मंत्री और बाकी लोग बैठक से निकल गए. इसके बाद कोर कमेटी की बैठक रात 10.30 तक चली.
4 घंटे से लंबी चली इस बैठक में 2022 के लिए रणनीति पर गहन मंथन हुआ. फीडबैक लेने के साथ ही सभी मंत्रियों को लक्ष्य 2022 हासिल करने के लिए खास निर्देश दिए गए. कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 2022 के लिए रणनीति पर बात हुई है और अबकी बार फिर पूर्ण बहुमत से आएंगे. उनके अलावा किसी भी मंत्री ने मीडिया से बात नहीं की. सभी चुपचाप बिना मीडिया के सवालों का जवाब दिए पार्टी कार्यालय से निकल गए.
सीएम योगी के साथ भी हुई बीएल संतोष की बैठक
मंत्रियों के साथ रात 9 बजे बैठक खत्म होने के बाद कोर टीम की बैठक हुई जिसमें सीएम योगी, बीएल संतोष, राधा मोहन सिंह, दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहे. ये बैठक रात 10.30 तक चली. बैठक के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2022 में 2017 की तरह ही बहुमत से आएंगे. बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर भी मंथन हुआ. डिप्टी सीएम ने कहा पंचायत चुनाव में भी सबसे बेहतर प्रदर्शन करेंगे जैसा आज तक ना देखा गया हो.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के घर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास 7 केडी मार्ग पर पहुंचे और उनके बेटे की शादी के बाद नव दंपत्ति को आशीर्वाद दिया. दरअसल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बड़े बेटे का विवाह कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हुआ था तब केवल पारिवारिक लोग ही उस वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
वहीं आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संघ के कुछ बड़े पदाधिकारियों को अपने आवास पर लंच पर आमंत्रित किया था. इनमें सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह सर कार्यवाह कृष्ण गोपाल जी, क्षेत्र प्रचारक अनिल शामिल थे. वहीं नव दंपत्ति को आशीर्वाद देने के लिए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी सात कालिदास मार्ग पर पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ेंः
महीने के आखिरी तक पीएम मोदी कर सकते हैं कैबिनेट का विस्तार, इन चेहरों को मिल सकती है जगह
भारत और चीन के बीच 24 जून को होगी WMCC की अहम बैठक, सीमा पर तनाव घटाने के उपायों पर होगी बात