यूपी: आज लखनऊ दौरे पर बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह, कोरोना राहत कार्यों का भी लेंगे जायजा
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन और यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं.
![यूपी: आज लखनऊ दौरे पर बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह, कोरोना राहत कार्यों का भी लेंगे जायजा BJP National General secretory BL Santosh and UP incharge Radha Mohan Singh to visit Lucknow for two days ANN यूपी: आज लखनऊ दौरे पर बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह, कोरोना राहत कार्यों का भी लेंगे जायजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/31/b69bbab80cde28ed1228f6e63ccd8977_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आज बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं. उनके साथ ही यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह भी लखनऊ पहुंच रहे हैं. लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर आज बीजेपी संगठन की महत्वपूर्ण बैठक भी होनी है. बैठक में बीएल संतोष, राधामोहन सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शामिल होंगे. इसके अलावा इस बैठक में पार्टी के सभी 6 क्षेत्रीय अध्यक्ष और पार्टी के सभी प्रदेश महामंत्री भी शामिल होंगे. बता दें कि प्रदेश के महामंत्रियों को ही इन क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया है इसलिए बैठक में यह भी मौजूद रहेंगे.
हालांकि पार्टी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि बीएल संतोष और राधामोहन सिंह अपने दो दिन के प्रवास के दौरान प्रदेश में कोरोना काल में शुरू की गई हेल्प डेस्क तथा अन्य सेवा कार्यों का जायजा लेंगे. साथ ही वे संगठन के विगत कार्यक्रम एवं अभियानों का आगे के लिए मार्गदर्शन भी करेंगे.
'मिशन 2022' पर भी चर्चा संभव
हालांकि आज होने वाली संगठन की बैठक को 2022 के चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है. क्योंकि पंचायत चुनाव के नतीजे पार्टी के पक्ष में नहीं रहे और अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव होने हैं. ऐसे में पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले इन चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती.
ये भी पढ़ें:
यूपी: अमांपुर से बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह का हार्ट अटैक से निधन, सीएम योगी ने जताया दुख
आदित्य बनकर आबिद ने हिंदू युवती से की दोस्ती, धर्म परिवर्तन कराने के बाद कर ली शादी, केस दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)