हरिद्वार: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. 20, 21 अगस्त इन दो दिनों में जेपी नड्डा की 8 बैठकें प्रस्तावित हैं. इनमें अधिकतर बैठक हरिद्वार के होटल गॉडविन में होनी है, जिनको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की तैयारी जोरों पर हैं. 


उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार भी तैयारियों का जायजा लेने हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने बताया कि, 20 और 21 अगस्त इन दो दिनों में जेपी नड्डा उत्तराखंड के मंत्रियों, विधायक और सांसदों के साथ ही पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही जेपी नड्डा पूर्व सैनिकों का सम्मान और उनके साथ संवाद भी करेंगे. अंत में साधु संतों के साथ भी उनका कार्यक्रम निर्धारित है, जिसमें साधु संतों का सम्मान कर उनका आशीर्वाद लेंगे.


विधानसभा चुनाव को लेकर होगा मंथन


आपको बता दें कि, हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 अगस्त यानी कल हरिद्वार पहुंच रहे हैं. जेपी नड्डा का हरिद्वार में दो दिवसीय कार्यक्रम है. जिसको लेकर पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. राष्ट्रीय अध्यक्ष 2022 के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार और संगठन से बातचीत करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष का संतों और पूर्व सैनिकों के साथ संवाद का कार्यक्रम भी है.


इस तरह रहेगा पूरा कार्यक्रम


कल राष्ट्रीय अध्यक्ष 9:30 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से छिद्दारवाला, नेपाली फार्म ,रायवाला होते हुए 11:00 बजे शांतिकुंज के पास एक होटल में पहुंचेंगे. आगामी चुनाव में पार्टी किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएगी, इन बैठकों में उन पर मंथन किया जाएगा. चुनाव को लेकर सरकार के मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता की जाएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित पूरी कैबिनेट हरिद्वार में 2 दिन मौजूद रहेगी. पहले दिन जेपी नड्डा मुख्यमंत्री और कैबिनेट में शामिल मंत्रियों से वार्ता करेंगे. दूसरे दिन विधायक, सांसद और प्रदेश में जिले के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. अपने दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंच रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत को लेकर पार्टी ने जोर शोर से तैयारी की हुई है.


ये भी पढ़ें.


गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा, हॉकी टीम समेत ओलंपिक पदक विजेताओं का योगी सरकार ने किया सम्मान