देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे को लेकर कार्यक्रम जारी किया गया है. 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक, चार दिसंबर को हरिद्वार में वे संतों के साथ मुलाकात करेंगे. 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री, और मंत्रिमंडल के साथ कोर कमेटी की बैठक होगी.
मंडल, जिलाध्यक्षों व महामंत्रियों के साथ होगी बैठक
साथ ही 6 दिसंबर को कार्यालय व विभागों की समीक्षा बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, महामंत्रियों, सांसदों, विधायकों, मोर्चा अध्यक्ष, महामंत्रियों और जिला अध्यक्षों के साथ चार्चा और मंडल स्तर व ऊपर के प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल एवं सार्वजनिक बैठकआयोजित की जाएगी.
बीजेपी अध्यक्ष 7 दिसंबर को एक बूथ समिति की बैठक और प्रेस वार्ता करेंगे. मंडल की बैठक और मीडिया वॉलिंटियर बैठक का कार्यक्रम भी इसी दिन तय किया गया है. प्रदेश भाजपा संगठन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड आने का कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें.
नोएडा: कोरोना की रफ्तार हुई कम, बीते 24 घंटे में 100 लोग संक्रमित, 161 ने महामारी को दी मात