UP Election: 7-8 अगस्त को उत्तर प्रदेश दौरे पर जेपी नड्डा, लखनऊ-आगरा में होने वाली बैठकों में होंगे शामिल
UP Election: जेपी नड्डा राजधानी लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पार्टी के जरिए आयोजित प्रदेश के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
UP Election: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर 7 अगस्त 2021 शनिवार को राज्य की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष 7 अगस्त को राजधानी लखनऊ और 8 अगस्त को आगरा में पार्टी के जरिए आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों और संगठनात्मक बैठकों में सम्मलित होंगे.
जगत प्रकाश नड्डा 7 अगस्त को सुबह 11 बजे राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा राजधानी लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पार्टी के जरिए आयोजित प्रदेश के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ही पार्टी के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की बैठक को भी संबोधित कर आवश्यक मार्गदर्शन करेंगे. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के राज्य मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां पार्टी की संगठनात्मक बैठकों में उपस्थित पदाधिकारियों और अन्य प्रमुख नेताओं का मार्गदर्शन करेंगे.
लखनऊ से जाएंगे आगरा
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आठ अगस्त की सुबह राजधानी लखनऊ से आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे. आगरा में पार्टी के जरिए आयोजित चिकित्सक (कोरोना वॉरियर्स) के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. साथ ही पार्टी की ओर से आयोजित विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष शाम को आगरा से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
यह भी पढ़ें:
जितेन्द्र सिंह के BJP में शामिल होने पर हैरान रीता बहुगुणा जोशी बोलीं- ये वही हैं जिसने मेरा घर जलाया | जेपी नड्डा से की ये अपील
UP Assembly Election: जेपी नड्डा ने दिया जीत का मंत्र, बोले- चुनाव की तैयारियों के लिए कमर कसें