Bareilly News: जमाल सिद्दीकी ने अल्पसंख्यकों को लेकर दिया बड़ा बयान, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कही ये बात
बीजेपी (BJP) के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी (Jamal Siddiqui) रविवार को बरेली (Bareilly) पहुंचे. यहां उन्होंने अल्पसंख्यकों और यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बयान दिया है.
![Bareilly News: जमाल सिद्दीकी ने अल्पसंख्यकों को लेकर दिया बड़ा बयान, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कही ये बात BJP National President of Minority Front Jamal Siddiqui made a big statement about Uniform Civil Code in bareilly ann Bareilly News: जमाल सिद्दीकी ने अल्पसंख्यकों को लेकर दिया बड़ा बयान, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/16/4ec9e6c97ff8c566ed1ca3f3729dcc41_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: बीजेपी (BJP) के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी (Jamal Siddiqui) रविवार को बरेली (Bareilly) पहुंचे. जहां उन्होंने दरगाह आला हजरत पर चादर पोशी की. उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जमाल सिद्दकी ने कहा कि अखंड भारत देश का अल्पसंख्यक सबसे पहले चाहता है. धर्म के नाम पर पाकिस्तान बने, हमने उसको नकार दिया. हम वहां नहीं गए, तब से हमारी कल्पना है कि अखंड भारत होना चाहिए.
अखंड भारत बनाने का काम अगर बीजेपी करती है तो सबसे बड़ा योगदान अल्पसंख्यक समाज देगा. अखंड भारत बनाने का जो काम मोदी ने शुरू किया है, मैं चाहूंगा कि उसमें सभी अल्पसंख्यक लोग सहयोग करें.
यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कही ये बात
यूनिफॉर्म सिविल कोड पर जमाल सिद्दीकी ने बोला कि मुझे लगता है पर्सनल लॉ तो कहीं बचा ही नहीं है. सारे काम संविधान के हिसाब से हो रहे हैं. यूनिफॉर्म सिविल कोड आता है तो जो आम मुसलमान है, उसको न कोई दिक्कत है न कोई परेशानी है. वो मुसलमान जो 4 शादियां करते थे उनको तकलीफ हो रही है. यूनिफॉर्म सिविल कोड का देश के सभी मुसलमानों को स्वागत करना चाहिए. ये हमारे फायदे के लिए है, विशेष रूप से यूसीसी से जो हमारी बहनो का शोषण होता था.
टकराव को लेकर क्या कहा?
उन्होंने कहा कि उस शोषण से हमारी बहनें बचेगी, तो मुझे लगता है इसका विरोध बिल्कुल नहीं होना चाहिए. लड़कियों की उम्र के बारे में जो इस्लामिक लॉ है, उसमें कहा गया है कि 14-15 सालों में लड़कियां बालिग हो जाती हैं. उनकी शादी कर देनी चाहिए, लेकिन जब कानून बना की 18 साल में शादी होगी तो सबने स्वागत किया. परिवार नियोजन का सबने स्वागत किया. बाकी अब कोई मुद्दे बचे ही नहीं हैं जो यूनिफॉर्म सिविल कोड आने से टकराव होगा. बस टकराव एक ही जगह लग रहा है, जो हो 4 शादी करने की इच्छा रखने वाले लोग हैं. उन्हीं को तकलीफ होती है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)