Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दो युवराज साथ निकले हैं, तो उनकी सुनामी पराजय की सुनामी होगी. वे दोनों एक बार 2017 में भी एक साथ निकले थे. दोनों की क्या दुदर्शा हुई थी, लोगों ने देखा है. साइकिल तो हाथ लगते ही पंचर हो गई थी. इलेक्टोरल बांड पर राहुल गांधी के सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किस तरह से झूठ बोलते हैं, इसका ये एक उदाहरण है. भाजपा के प्रत्येक लोकसभा के सांसद के औसत से 20 करोड़ रुपए की राशि मिली है. जबकि कांग्रेस के प्रत्येक सांसद के औसत से 27 करोड़ रुपए की राशि मिली है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला रविवार को गोरखपुर पहुँचे. यहां पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 20 हजार करोड़ रुपए के इलेक्टोरल बांड ईशू हुए. 303 सीटों वाली भाजपा को 6 हजार करोड़ रुपए मिले हैं और 240 सीटों वालों को 14 हजार करोड़ रुपए मिले हैं. बीआरएस जैसी पार्टी के प्रत्येक सांसद को 200 करोड़ रुपए की राशि मिली है. इससे साबित होता है कि राहुल गांधी किस प्रकार झूठ बोलते हैं ये एक बार फिर सिद्ध हुआ है. ईडी के दुरुपयोग के विपक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि लुटेरों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) और सीबीआई कार्रवाई करेगा. लूट की छूट कांग्रेस के जमाने में मिली थी. 12 लाख करोड़ रुपए की लूट 10 साल में कांग्रेस शासन में हुई थी, उन सभी लुटेरों को पकड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि चोर और लुटेरे पुलिस के बारे में हमेशा अपशब्दों का प्रयोग करते हैं. इसी प्रकार के अपशब्दों का प्रयोग अब कांग्रेस और अन्य दल कर रहे हैं.
पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुआ भारत का विकास
प्रेम शुक्ला ने कहा भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से एक बार मोदी सरकार संस्थापित होगी. इस बार 400 से अधिक सीटें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को मिलेगी. पीएम मोदी का परिवार 4 जून 2024 को 400 के पार जाएगा. इसमें किसी प्रकार का कोई संशय नहीं है. जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का विकास हुआ है. प्रेम शुक्ला ने कहा कि जिस तरह से अंतिम आदमी तक विकास की गंगा पहुंची है. जिस तरह भारत दुनिया में सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ है. जिस तरह हर गरीब के घर में राशन पहुंचाने का कार्य हुआ है. बिजली, मकान, आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य सुनिश्चित हुआ. उसके कारण ऐसा शायद ही कोई परिवार हो इस देश में, जिसको किसी न किसी प्रकार का लाभ न मिला हो. तो ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से भारत को विकास के महामार्ग पर पहुंचाया है. उनके लिए प्रचंड जनादेश भारत की जनता ने देना सुनिश्चित किया है.
BJP को 370 और NDA को 400 पार पहुंचाएगी जनता
उन्होंने कहा कि, बीजेपी अकेले बूते पर 370 से अधिक सीटे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जो संकल्प था, अनुच्छेद 370 का संशोधन. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 5 अगस्त 2019 को संशोधन हुआ और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि स्वरूप भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता हर हर बूथ पर भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता हर बूथ पर 370 वोट हर बूथ पर बढ़ा कर भाजपा को 370 सीटों से अधिक अधिक सीटों पर जिताएगा और एनडीए को 400 से अधिक सीटों तक पहुंचाएगा. चुनाव भले ही सात चरणों में हो, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता ने विशेष करके ये तय किया है कि मतदान श्रीराम के चरणों में होगा.
ये भी पढे़ं: BJP Candidates List: रीता बहुगुणा, मेनका, वरुण, VK सिंह, समेत तमाम दिग्गजों का टिकट काट सकती है BJP, लंबी है लिस्ट