UP News: उत्तर प्रदेश बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भूपेन्द्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) सोमवार को लखनऊ (Lucknow) पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की. चौधरी ने शाम को सीएम योगी के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) ने इस मुलाकात को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट भी किया और बताया कि उन्होंने सीएम से शिष्टाचार भेंट की है.
भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने की सीएम योगी से मुलाकात
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने ट्वीट किया और लिखा, ‘‘प्रदेश अध्यक्ष पद-भार ग्रहण करने के पश्चात मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेट की.’’ भूपेन्द्र चौधरी यूपी के पंचायती राज मंत्री पद पर हैं. माना जा रहा था कि इस मुलाकात के दौरान वो सीएम योगी को मंत्रीमंडल से अपना इस्तीफा दे सकते हैं.
पार्टी कार्यालय में हुआ जोरदार स्वागत
वहीं दूसरी तरफ इससे पहले यूपी बीजेपी अध्यक्ष सोमवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यकर्ताओं का जोश इतना हाई था कि उन्होंने पूरे शहर के ही भगवामय कर दिया. स्वागत समारोह में भूपेन्द्र चौधरी ने कहा, ''संगठन का जो कार्य मुझे मिला है, योगी जी के नेतृत्व में उसे आगे बढायेंगे.''
UP Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर CM योगी का बड़ा दावा- यूपी की सभी सीटों पर जीतेगी BJP
चौधरी के सामने बड़ी चुनौती
आपको बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर काफी मंथन कर रही थी जिसके बाद हाईकमान की तलाश भूपेन्द्र चौधरी के नाम पर खत्म हुई. चौधरी जाट समुदाय से आते हैं. जिनका पश्चिमी यूपी में काफी प्रभाव रहा है. किसान आंदोलन के बाद से जाटों में बीजेपी से दूरी दिखाई दे रही थी जिसे पाटने के लिए बीजेपी ने चौधरी के हाथ में यूपी की कमान दी है. भूपेंद्र चौधरी के सामने अब नाराज जाटों को साधने और किसानों में सरकार को लेकर चल रही नाराजगी को दूर करना एक बड़ी चुनौती होगा.
ये भी पढ़ें-