BJP OBC Meeting: उत्तर प्रदेश बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज सोमवार (29 जुलाई) को लखनऊ में आयोजित किए गए. इस बैठक में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे और उन्होंने इस दौरान बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हम यूपी में अति आत्मविश्वास की वजह से हम हारे.


यूपी बीजेपी की पिछड़ा वर्ग कार्यसमिति की बैठक में केशव मौर्य का ने कहा कि पिछड़ा वर्ग कार्यसमिति की बैठक में आज बड़ी संख्या में मीडिया आई है, लगता है कुछ करवट बदलने वाला है. मीडिया में बहुत फेंकू लोग भी हैं. मीडिया में क्या चल रहा है, सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है, इस पर ज्यादा ध्यान न दें, लेकिन सतर्क रहें और जवाब दें.


केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा?


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सिर्फ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने से कुछ नहीं होगा. अखिलेश और कांग्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देना है. सरकार चुनाव नहीं लड़ती बल्कि पार्टी चुनाव लड़ती है और पार्टी ही जीतती है.सपा में अभी और भगदड़ मचने वाली है.


बीजेपी की तैयारी शुरू 


यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी पूरी तैयारी में लगी है. क्योंकिग हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में जोरदार झटका लगा था. अब अपनी गलतियों पर पार्टी काम कर रही है और इसे सुधारने की कोशिश भी जारी है, जिसको लेकर अलग-अलग जगहों पर बैठक कर रही है. 


पिछड़ा-दलित वोट बैंक साधने की कोशिश में जुटी बीजेपी


आने वाले दिनों में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के पहले बीजेपी इस बैठक में पिछड़ों को साधने की रणनीति पर मंथन की. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, बीजेपी के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप सहित अन्य प्रदेश के वरिष्ठ पिछड़े नेता शामिल हुए.


ये भी पढ़ें: अफजाल अंसारी की सजा रद्द होने पर गाजीपुर सांसद के वकील ने बताई इनसाइड स्टोरी, जानें क्या कहा?