UP Politics: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को धार में लगी BJP, यूपी से गुजरात तक, इस प्लान पर कर रही काम
बीजेपी (BJP) अब पूरी तरह से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों में लग चुकी है. इसके लिए पार्टी एक खास प्लान के तहत कई राज्यों को टारेगट कर रही है.
Lok Sabha Elections 2024: फूल टाइम पॉलिटिक्स करने में माहिर बीजेपी (BJP) अब पूरी तरह से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों में लग चुकी है. इसके लिए पार्टी यूपी, राजस्थान (Rajasthan), गुजरात (Gujarat) और मध्य प्रदेश जैसे उत्तर भारत के बड़े राज्यों में एक खास प्लान के तहत काम कर रही है. बीजेपी के लिए सत्ता में वापसी को लेकर ये बहुत ही खास प्लान माना जा रहा है. बीजेपी इन राज्यों में आदिवासी और ओबीसी (OBC) वोटर्स को टारगेट कर रही है.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम गए थे. मानगढ़ आदिवासियों का प्रमुख तीर्थस्थल माना जाता है. यहां समारोह में पीएम मोदी ने हिस्सा लिया. समारोह में राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के आदिवासी मौजूद थे. राजनीतिक पंडितों की माने तो बीजेपी इस जनसभा और सम्मेलन के माध्यम से आदिवासी सीटों पर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की.
UP Politics: नीतीश कुमार को यूपी में झटका देने की तैयारी में BJP, पाला बदल सकते हैं ये कद्दावर नेता
इन चुनावों पर है नजर
खास बात यह है कि अगले साल राजस्थान और एमपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. अभी गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जबकि इसके बाद 2024 में लोकसभा चुनाव भी होंगे. ऐसे वक्त में बीजेपी पीएम मोदी के जरिए इन पिछड़ी सीटों पर फोकस करके आदिवासी और ओबीसी वोटर्स को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं.
इसके अलावा यूपी में बीजेपी सरकार 18 ओबीसी जातियों को एससी में शामिल करने का मन बना रही है. जबकि सरकार ने पहले ही ओबीसी आरक्षण का लाभ ले चुने लोगों का आंकड़ा जुटाने का काम शुरू कर दिया है. यूपी में ओबीसी आबादी के 13 फीसदी वोट हैं. इन जातियों की वजह से 50 से अधिक विधानसभा सीटों की हार-जीत तय होती है. ओबीसी की इन्हीं 18 जातियों के वोट पर बीते 17 साल से राजनीतिक पार्टियां नजर गड़ाएं बैठी हैं. ऐसे में ये बीजेपी के बड़ा गेम प्लान साबित हो सकता है.