लखनऊ: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों और सरकार के बीच गतिरोध लगातार बना हुआ है. किसान संगठन अपनी बात पर अड़े हुए हैं, जबकि केंद्र सरकार लगातार यह कह रही है कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं. हालांकि अब तक कई दौर की बातचीत किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच हो चुकी है लेकिन उसका नतीजा सिफर ही रहा है.


ऐसे में इन तीन कृषि कानूनों पर बीजेपी फैले भ्रम को दूर करने के लिए अब पूरे प्रदेश में किसान सम्मेलन करने जा रही है. जिसमें यूपी बीजेपी के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री समेत केंद्र सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे. इतना ही नहीं उपमुख्यमंत्री और कई कैबिनेट मंत्री भी इन किसान सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे. बीजेपी का यह किसान सम्मेलन पूरे प्रदेश में 18 दिसंबर तक चलेगा.


किसान बिल पर किसानों को समझाने के लिए बीजेपी अब पूरे प्रदेश में किसान सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से यूपी बीजेपी के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह बस्ती और अयोध्या में किसान सम्मेलन से करेंगे.


पूरे प्रदेश में 18 दिसंबर तक चलेगा सम्मेलन
यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सरकार के तमाम कैबिनेट मंत्री इस किसान सम्मेलन में शामिल होंगे.


ऐसा होगा कार्यक्रम
14 दिसंबर को यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह बस्ती और अयोध्या में करेंगे किसान सम्मेलन. 15 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गोंडा में रहेंगे. जबकि उसी दिन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी में, कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह मुरादाबाद में, कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी अमेठी में, नीलकंठ तिवारी प्रतापगढ़ में किसान सम्मेलन करेंगे.


ये भी पढ़ें.


Farmer Protest: सीएम योगी ने कहा- 'जब भी किसान भाइयों से मिलें तो राम-राम कहें'