Bareilly News: बरेली में प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने के लिए आज राष्ट्रीय मुस्लिम पसमांदा महासम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मलेन के माध्यम से बताया गया कि केंद्र और प्रदेश सरकार पिछड़े मुस्लिमों के हितों का काम कर रही है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों ने अब तक बांटा है, लेकिन बीजेपी ने सभी को जोड़ने का काम किया है. सभी नागरिकों को समान अधिकार देने का काम प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है.


मंत्री दानिश अंसारी ने ओवैसी पर बोला करारा हमला


मंत्री दानिश अंसारी ने दावा किया कि बीजेपी सरकार मुसलमानों के साथ है और देश का मुसलमान भी बीजेपी सरकार के साथ है. विपक्षी दलों ने अभी तक मुस्लिमों को बांटने का काम किया है लेकिन बीजेपी मुस्लिमों को जोड़ने का काम कर रही है. उन्होंने सांसद ओवैसी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ओवैसी बड़ी बड़ी बातें करते हैं लेकिन उन्हें आपकी कोई चिंता नहीं है. उन्होंने आपके लिए कोई काम नहीं किया. सम्मेलन के माध्यम से पसमांदा समाज ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.


Mainpuri By-Election: मैनपुरी में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने क्यों नहीं उतारा उम्मीदवार? AIMIM नेता ने दिया ये जवाब


सम्मेलन के जरिए पसमांदा मुस्लिमों पर BJP की नजर


लोगों ने बताया कि मोदी ने उनके लिए बहुत सारे काम किए हैं. नेहरू युवा केंद्र में आयोजित राष्ट्रीय मुस्लिम पसमांदा महासम्मेलन में जिले भर से हजारों पिछड़े मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. बीजेपी ने प्रदेश में निकाय चुनाव के नजदीक आते ही मुस्लिमों को एक मंच पर लाने का काम शरू कर दिया है. माना जा रहा है निकाय चुनाव से पहले मुसलमानों को जोड़ने के लिए बीजेपी ने बड़ा दांव चला है. सम्मेलन में आतिफ रशीद, धर्मपाल सिंह, दानिश आजाद अंसारी, नरेंद्र कश्यप, संजीव अग्रवाल, कुंवर बासित अली, कमर अली शामिल हुए.