लखीमपुर हिंसा को लेकर बीजेपी में बढ़ी हलचल, स्वतंत्र देव सिंह दिल्ली पहुंचे, ताजा हालात पर चर्चा संभव
विपक्ष गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफ़े की मांग को लेकर अड़ा हुआ है. इस बीच स्वतंत्र देव सिंह के अलावा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल भी दिल्ली पहुंचे हैं.
![लखीमपुर हिंसा को लेकर बीजेपी में बढ़ी हलचल, स्वतंत्र देव सिंह दिल्ली पहुंचे, ताजा हालात पर चर्चा संभव BJP over Lakhimpur Kheri violence, Swatantra Dev Singh reached Delhi लखीमपुर हिंसा को लेकर बीजेपी में बढ़ी हलचल, स्वतंत्र देव सिंह दिल्ली पहुंचे, ताजा हालात पर चर्चा संभव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/ec6e930d31367c5db132b2184afc753c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली में बीजेपी का मंथन हो रहा है. लखीमपुर की हिंसा को लेकर यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत कई नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. स्वतंत्र देव सिंह के अलावा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल भी दिल्ली पहुंचे हैं. लखीमपुर हिंसा को लेकर विपक्ष गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफ़े की मांग को लेकर अड़ा हुआ है. इसे देखते हुए ये बैठक अहम है.
बता दें कि लखीमपुर कांड को लेकर बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुटी है. यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि नेतागिरी का मतलब लूटने नहीं आए हैं, ना फ़ॉर्चूनर से किसी को कुचलने आए हैं. वोट मिलेगा तो आपके व्यवहार से मिलेगा.
आशीष मिश्रा की पुलिस रिमांड की अर्जी पर आज सुनवाई होगी
वहीं लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की पुलिस रिमांड की अर्जी पर आज सुनवाई होगी. केस की जांच कर रही SIT आशीष को रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है.
बता दें कि लखीमपुर खीरी के बीजेपी बूथ अध्यक्ष राम गोपाल पांडे ने इस्तीफा देते हुए बीजेपी नेताओं पर अपने कार्यकर्ताओं का साथ न देने का आरोप लगाया है. रामकुमार पांडे का कहना है कि तिकुनिया कांड में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता के किसी परिवार से कोई मंत्री जाकर नहीं मिला.
यह भी पढ़ें-
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में BJP को बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य और संजीव आर्य
UP Police News: यूपी में पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी 18 अक्टूबर तक छुट्टी, जानिए क्या है वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)