UP Assembly Election 2022: यूपी में चुनाव नजदीक आते ही सत्ता पक्ष के नेता विपक्ष को घेरने में जुट गए हैं. ऐसे में ही पीलीभीत सदर के बीजेपी विधायक सजंय सिंह गंगवार ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. जनसभा को संबोधित करने हुए उन्होंने सपा शासन में सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादियों के शासन में मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर अमेरिका से रथ और मुंबई से डांसर आती थी. सपा परिवारवाद की पार्टी जहां चाचा भतीजे में नहीं है विश्वास प्रधान से लेकर मुख्यमंत्री पद तक एक ही परिवारवाद मुलायम सिंह यादव से लेकर शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव से लेकर डिंपल यादव व अक्षय यादव सब जगह यादव ही यादव. हमारी बीजेपी पार्टी में छोटे छोटे आदमी मंत्री पद सम्भाल रहे हैं.


अखिलेश ने लिया पिता मुलायम से माइक
सजंय सिंह गंगवार ने कहा कि गरीब जनता का सरकारी पैसा जन्मदिन में सफाई में खर्च किया जाता था लेकिन अभी कल ही नेता जी का जन्मदिन था लेकिन इस बार जन्मदिन पर योगी सरकार थी. तो नेताजी मन से कुछ बोलना चाह रहा है जी लेकिन के बेटे अखिलेश ने पिता के यहां से माइक ले लिया, शायद मुलायम सिंह जी मन से कहना चाहते थे कि हमारा बेटा बिगड़ गया है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही बन जाएं. हम लोगों की आदत है कि हम लोगों को भूल जाते हैं और चुनाव आते ही जनता के बीच जनता को याद करने पहुंच जाते हैं.


सपा ने दिया बीजेपी विधायक को जवाब
समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के लोग हार से डर से बौखला कर बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं. इसलिए तो बीजेपी के विधायकों को जनता काले झंडे दिखाए. जनता उनके विधायक को दौड़ा रही है 5 सालों के कुछ विकास तो करवा नहीं सके अब बेतुकी बयान बाजी करके चर्चा में आना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: चुनावी साल में उत्तर प्रदेश पर खजाना लुटा रही है मोदी और योगी सरकार, जानिए डिटेल्स


UP News: यूपी के मुरादाबाद में प्लेटफॉर्म टिकट हुआ पहले से बहुत सस्ता, जानें नई कीमत