Yogi Cabinet 2.0: बरेली और पीलीभीत से मंत्री बने इन नेताओं के नाम चौंकाने वाले, लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने बनाई ये खास रणनीति
Bareilly News: बरेली और फैजाबाद मंडल के आठ जनपदों की 50 सीटों से मंत्री बने लोगों में तीन नाम चौंकाने वाले हैं. जब मंत्रिमंडल की सूची सामने आई तब इन्हें ही जगह मिलने पर सब आश्चर्यचकित रह गए.
Yogi Adityanath Cabinet: बरेली (Bareilly) और फैजाबाद (Faizabad) मंडल के आठ जनपदों की 50 सीटों से मंत्री बने लोगों में तीन नाम चौंकाने वाले हैं. इन नामों की न चर्चा थी न ही किसी को उम्मीद थी. लेकिन जब मंत्रिमंडल की सूची सामने आई तब इन्हें ही जगह मिलने पर सब आश्चर्यचकित रह गए. हालांकि, इन तीनों नाम को मंत्रिमंडल की सूची में शामिल करने के पीछे 2024 की तैयारी माना जा रहा है. हम आपको बताते हैं कहां से, कौन सा नाम अचानक मंत्रिमंडल की लिस्ट में आया.
क्यों बनाया गया गंगवार को मंत्री
बरेली मंडल में पीलीभीत की सदर सीट से संजय सिंह गंगवार को राज्यमंत्री बनाया गया है. संजय सिंह गंगवार युवा हैं और दूसरी बार लगातार सदर सीट से सपा प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की है. संजय सिंह गंगवार ने चुनाव के दौरान भितरघात का भी सामना किया. पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी समेत बीजेपी के कई लोग उनके खिलाफ खड़े नजर आए. हालांकि, वो चुनाव जीत गए. यह माना जा रहा है कि गंगवार को बीजेपी के खिलाफ ही सुरसाधने वाले सांसद वरुण गांधी से मुकाबले के लिए तैयार किया जा रहा है.
सोनिया गांधी से हो सकता है मुकाबला
रायबरेली से एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को भी मंत्री बनाकर बीजेपी ने सबको चौंका दिया. दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली के प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से जुड़े हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने सोनिया गांधी को कड़ी चुनौती दी थी. उन्हें मंत्री बनाकर बीजेपी 2024 की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि दिनेश प्रताप सिंह को एक बार फिर सोनिया गांधी से मुकाबले की कमान सौंपी जा सकती है.
अमेठी से इन्हें बनाया मंत्री
अमेठी की तिलोई सीट से विधायक बने मयंकेश्वर सिंह का नाम भी मंत्री की सूची में शामिल होने से पहले किसी की जुबान पर नहीं था. 2022 के विधानसभा चुनाव में मयंकेश्वर सिंह के बयान काफी चर्चा में रहे. यह माना जा रहा है कि इन्हीं बयानों और इन्हीं तेवरों की वजह से उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-