UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव के लिए BJP का बड़ा दांव, मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया पूरा प्लान
UP Nagar Nikay Chunav: मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी पहले भी जीत हासिल करती रही है. अब 'घर-घर चलो गांव-गांव चलो' एक बड़े अभियान को शुरू करने वाले हैं.
Lucknow News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की कोलकाता में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप (Narendra Kashyap) ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ये अनुमान लगा सकती है कि समाजवादी पार्टी जिसका अस्तित्व केवल उत्तर प्रदेश में हो वह वेस्ट बंगाल में जाकर अपनी कार्यकारिणी करती है तो साफ है कि उनको लग रहा है कि यूपी में इनकी दाल गलने वाली नहीं है. बंगाल में भी कुछ होने वाला नहीं है. हताशा भरा यह परिणाम हो सकता है. उनको आभास हो गया है कि उत्तर प्रदेश सहित देश में मोदी-योगी के सामने किसी का भी टिक पाना संभव नहीं है.
नरेंद्र कश्यप ने कहा कि 19 मार्च को कानपुर में बीजेपी ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति कर रहा है जिसमें दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे संगठन का कार्य करना बीजेपी की सतत प्रक्रिया है. आने वाले निकाय चुनाव पर चर्चा होगी, 2024 के चुनाव के लिए क्या काम करना है क्या रणनीति बनानी है ताकि हम सभी चुनाव में जीत की तरफ आगे बढ़ सकें.
घर-घर चलो गांव-गांव चलो अभियान को शुरू करने वाले हैं- नरेंद्र कश्यप
पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी पहले भी जीत हासिल करती रही है. ओबीसी मोर्चा ने यह तय कर लिया है कि 6 से 14 अप्रैल के बीच ओबीसी मोर्चा का प्रदेश पदाधिकारी कार्यकर्ता 5 से 10 गांव में घर-घर चलो गांव गांव चलो एक बड़े अभियान को शुरू करने वाले हैं. इसके माध्यम से हम गांव गांव जाकर बीजेपी की विचारधारा और सरकार की उपलब्धियां बताएंगे और किस प्रकार कांग्रेस-सपा-बसपा ने पिछड़ों के साथ नाइंसाफी की वोट लेकर, पिछड़ा समाज को भुलाने का काम किया ये बताएंगे. कुल मिलाकर नगर निकाय चुनाव के लिए घर-घर चलो गांव-गांव चलो बहुत बड़ा अभियान 6 अप्रैल को लॉन्च करने वाले हैं.
UP Politics: लालू प्रसाद यादव से मिलने क्यों गए थे अखिलेश यादव? सपा नेता सुनील साजन ने बताई वजह
नरेंद्र कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी को लगा कि सत्ता आने वाले समय में भी उनके हाथ में नहीं आने वाली तो जातीय जनगणना का मुद्दा उठाते हैं. जब सत्ता में रहते हैं तो केवल एक ही जाति को याद रखते हैं. अखिलेश यादव की पोल भी हम गांव-गांव चलो घर-घर चलो अभियान के तहत खोलेंगे.