Lok Sabha Election 2024: नगर निकाय चुनाव में मिली अभूतपूर्व सफलता के बाद बीजेपी गदगद है. नतीजों के बाद बीजेपी ने मिशन 2024 की तैयारियां तेज कर दी है. लोकसभा चुनाव से पहले दलितों और पिछड़ों में पैठ बनाने के लिए बीजेपी ने नया प्लान बनाया है. प्लान के तहत बीजेपी दलित पिछड़े प्रबुद्ध लोगों को जोड़ने का महाअभियान चलाएगी. कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की सभी 11 सीटों पर एक महीने तक महाअभियान चलाने का फैसला लिया गया है. इस दौरान दलित पिछड़ों के प्रबुद्ध लोगों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.


दलित पिछड़ों के प्रबुद्ध लोगों को जोड़ने की कवायद 


जनसंपर्क और बैठक कर दलित पिछड़ों के प्रबुद्ध लोगों को पार्टी से जोड़ने की कवायद भी की जाएगी. बीजेपी का महाअभियान 30 मई से शुरू होने जा रहा है. 30 मई से शुरू होकर दलित पिछड़ा प्रबुद्ध वर्ग को जोड़ने का महाअभियान एक महीने तक चलेगा. पार्टी की तरफ से कार्यकर्ताओं को विशेष हिदायत दी गई है. कहा गया है कि कार्यकर्ता पार्टी की बातों को लीक नहीं करें और अंदर की बात अंदर रखें. बता दें कि उत्तर प्रदेश में देश की सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें हैं.


लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी चलाएगी अभियान


365 दिन और 24 घंटे चुनावी मोड पर रहनेवाली बीजेपी की नजर 80 सीटों पर है. अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी 'माइक्रो मैनेजमेंट' पर काम कर रही है. दलित पिछड़े प्रबुद्ध लोगों को जोड़ने का महाअभियान माइक्रो मैनेजमेंट की कड़ी है. बता दें कि इस बार बीजेपी ने नगर निकाय चुनावों में अनूठा प्रयोग किया था. पेज समिति कांसेप्ट से निकाय चुनावों में बीजेपी को अभूतपूर्व सफलता मिली. मतदाताओं को बीजेपी कार्यकर्ता लामबंद करने में सफल रहे. नगर निकाय चुनावों में मिली अभूतपूर्व सफलता से उत्साहित बीजेपी अब एक महीने तक बीजेपी पिछड़े लोगों लामबंद करने की कवायद करेगी. 


UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य को सपा नेता का जवाब, कहा- '... कारण सीएम योगी ने छीन लिया PWD मंत्रालय'