(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वाराणसी में BJP की पूनम मौर्या निर्विरोध बनीं जिला पंचायत अध्यक्ष, सपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज
बीजेपी की पूनम मौर्या वाराणसी में नई जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई हैं. उन्हें सपा उम्मीदवार के नामांकन के खारिज होने के बाद निर्विरोध चुना गया है.
वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को नई जिला पंचायत अध्यक्ष को चुन लिया गया. BJP की नई जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने अपनी जीत का प्रमाणपत्र जिला प्रशासन से प्राप्त किया और विकास के मुद्दे को प्राथमिकता देने की बात कही. उन्हें एसपी प्रत्याशी का नामंकन खारिज होने के बाद निर्विरोध चुना गया है.
वाराणसी में दो दलों की कांटे की टक्कर थी लेकिन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी चन्दा यादव का नामांकन खारिज होना उनके लिए काफी हंगामा साबित हुआ. वहीं पर्चा खारिज होने के बाद मंगलवार को वाराणसी में निर्विरोध चुनी गई प्रत्याशी पूनम मौर्या ने अपना प्रमाणपत्र हासिल कर आभार जताया.
विकास होगा बड़ा चैलेंज
जीत के बाद पूनम मौर्या के लिए कई बड़े चैलेंज सामने आने वाले हैं. इसमें ग्रामीण क्षेत्र का विकास और उस विकास को तत्परता से करना बड़े टास्क के रूप में सामने आएगा. आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव है. ग्रामीण क्षेत्र में जनता कोरोना काल के बाद नाराज है. ऐसे में जनता में बीजेपी के लिए जगह बनाना और विकास के माध्यम तलाशना बड़ा चैलेंज होगा.
विकास को देंगे प्राथमिकताः पूनम मौर्या
निर्विरोध चुनी गई जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने कहा कि उनके लिए गांव का विकास सबसे बड़ी प्रमुखता होगी. उनका कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के विकास के सपनों को साकार करेंगी.
इसे भी पढ़ेंः
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का CM ममता पर निशाना, बोले- जहां टीएमसी थी वहां चुनाव में हिंसा हुई
पंजाब कांग्रेस विवाद: राहुल गांधी बोले- नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कोई बैठक तय नहीं