UP Politics: भारतीय जनता पार्टी ने प्रयागराज महानगर में पार्टी के पुराने समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता पूर्व पार्षद संजय गुप्ता को अध्यक्ष नियुक्त किया है. पिछड़ा वर्ग के संजय गुप्ता ने अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है. लखनऊ में पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद प्रयागराज वापस लौटे संजय गुप्ता का आज कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह उनका स्वागत कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही हैं.
नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने ABP News चैनल से की गई खास बातचीत में कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा कर उसे और बढ़ाना, संगठन को मजबूत करना और केंद्र व यूपी सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाकर लाभार्थियों को सीधे तौर पर पार्टी से जोड़ने काम व प्राथमिकता के आधार पर करेंगे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह संभल और औरंगजेब जैसे विवादित मुद्दों को उछालने के बजाय विकास और राष्ट्रवाद की सोच के जरिए पार्टी को और मजबूत करने का काम करेंगे.
जिम्मेदारी मिलने पर जताया आभार
नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता का कहना है कि अगले दो सालों में दो बड़े चुनाव होने हैं. साल 2026 में पंचायत के चुनाव होंगे, जबकि 2027 में विधानसभा का चुनाव होगा. इन दोनों ही चुनाव में वह पार्टी के पुराने प्रदर्शन को और बेहतर कर बीजेपी उम्मीदवारों को प्रचंड जीत दिलाने का काम करेंगे. उनका कहना है कि बीजेपी की असली ताकत उसके देवतुल्य कार्यकर्ता है. इन कार्यकर्ताओं को और ऊर्जावान व सक्रिय बनाने के साथ ही वह तमाम नए लोगों को भी पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे.
संजय गुप्ता महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत पार्टी के अन्य नेताओं का आभार जताया है और कहा है कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है उसे पर वह पूरी तरह खरा उतरने का काम करेंगे. उन्होंने कहा है कि उनके सामने किसी तरह की कोई चुनौती नहीं है क्योंकि विपक्ष के झूठ को जनता अच्छे से समझ चुकी है और उसने उपचुनाव में इसे साफ भी कर दिया है.