(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Assembly Election 2022: जीत के लिए साधु-संतों का आशीर्वाद लेगी बीजेपी, पूरी है तैयारी
2022 में होने वाले विधानसभा चुनावोंको लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी नेता और जनप्रतिनिधि मठों और मंदिरों में दस्तक देते हुए साधु-संतों से जीत का आशीर्वाद लेंगे.
BJP Preparation for UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. बसपा ब्राम्हणों को अपने पाले में लाने की कोशिश में सम्मेलन आयोजित करने जा रही है तो वहीं बीजेपी नेता और जनप्रतिनिधि मठों और मंदिरों में दस्तक देंगे. बीजेपी नेता और जनप्रतिनिधि साधु-संतों को सम्मानित करके आगामी चुनाव में जीत का आशीर्वाद लेंगे.
साधु-संतों का लेंगे आशीर्वाद
बीजेपी के गोरक्ष प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के मौके पर बीजेपी के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, मंत्री और निगमों के पदस्थ लोग गोरक्ष प्रांत से जुड़े सभी मठों और मंदिरों में जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान मठों और मंदिरों में साधु-संतों को अंग वस्त्र और नारियल भेंट कर सम्मानित करने के साथ ही प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए उनका आशीर्वाद भी लिया जाएगा.
शुरू कर दी गई है तैयारी
धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गोरक्ष प्रांत के सभी जिलों में इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों को इस बारे में दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.
ब्राह्मणों को जोड़ने की कोशिश में है बसपा
गौरतलब है कि, बसपा अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ब्राह्मणों को पार्टी से जोड़ने के लिए जगह-जगह ब्राह्मण सम्मेलन कराने का एलान किया है. इसी क्रम में बीजेपी ने मठों और मंदिरों में जाकर साधु-संतों का आशीर्वाद लेने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें: