UP Politics: क्या लोकसभा चुनाव में नई टीम के साथ तैयारी करेगी BJP, कब होगा फैसला?
लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) ने यूपी के लिए 'टारगेट-80' का प्लान तय कर रखा है. हालांकि अब चर्चा है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में बीजेपी नई टीम के साथ तैयारी करेगी.
UP News: बीजेपी (BJP) ने यूपी समेत देशभर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारी शुरू कर दी है. राज्य में उपचुनाव में मैनपुरी (Mainpuri) और खतौली (Khatauli) की हार ने बीजेपी के लिए चिंता खड़ी कर दी है. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पहले से ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं. इस बीच राज्य में बीजेपी ने उन सीटों पर चिन्हित कर लिया है, जिसपर पार्टी को विपक्ष से कड़ी चुनौती मिल सकती है. इन सीटों के नतीजे ही पार्टी के लिए 'टारगेट-80' को सेट करेंगे.
यूपी में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 'टारगेट-80' का प्लान रखा है. पार्टी इसके लिए एक नई टीम के साथ मैदान में उतरना चाहती है. लेकिन अभी यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर बनी असमंजस की स्थिति ने समस्या पैदा कर दी है. हालांकि अगर निकाय चुनाव टलता है तो बीजेपी फिर से अपनी लोकसभा चुनाव वाली रणनीति पर काम करेगी. इसके लिए नई टीम का एलान हो सकता है.
कब होगा फैसला?
निकाय चुनाव टलने पर बीजेपी यूपी में नई टीम के साथ जनवरी में तैयारी शुरू कर देगी. लेकिन दूसरी ओर अगर निकाय चुनाव का एलान हो जाता है, तब चुनाव के ठीक बाद बीजेपी नई टीम को जिम्मेदारी देगी. वहीं पार्टी ने मैनपुरी, कन्नौज, आजमगढ़ और फिरोजाबाद जैसी सीटों के लिए खास रणनीति तैयार कर रखी है. जिन सीटों पर बीजेपी के लिए मुश्किलें हो सकती हैं, उसकी जिम्मेदारी पार्टी ने पहले ही केंद्रीय मंत्रियों को दी है.
लेकिन पार्टी की पूरी रणनीति यूपी में निकाय चुनाव के समय पर ही निर्भर करेगी. अगर चुनाव के एलान में देरी हुई तो फिर पार्टी जल्द कुछ बैठक कर सकती है. वहीं बीते दिनों में राज्य के कई बड़े नेताओं के दिल्ली दौरे ने इसके पूरे संकेत भी दिए हैं. गठबंधन के संजय निषाद ने भी दो दिन पहले ही पीएम मोदी से मुलाकात की है.