BJP Strategy For UP Election: 'पांच के पंच' से यूपी के सिंहासन तक पहुंचने की रणनीति, ये होगा बीजेपी का मास्टर प्लान
UP Election 2022 के लिए BJP ने अपनी तैयारी कर ली है. राज्य के 6 क्षेत्र काशी, गोरक्ष, अवध, कानपुर-बुंदेलखंड, बृज और पश्चिम में माइक्रो लेवल पर काम किया जाएगा.
![BJP Strategy For UP Election: 'पांच के पंच' से यूपी के सिंहासन तक पहुंचने की रणनीति, ये होगा बीजेपी का मास्टर प्लान BJP Prepare master plan for UP Election 2022 ann BJP Strategy For UP Election: 'पांच के पंच' से यूपी के सिंहासन तक पहुंचने की रणनीति, ये होगा बीजेपी का मास्टर प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/24/f5f020bf876a50dd04deda5cfff1de97_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP Plan For UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2022 के विधानसभा चुनाव में 350 सीटों (350 Seats) का लक्ष्य हासिल करने के लिए विपक्ष को पांच के पंच से चित करने की रणनीति बनाई है. पांच के पंच की रणनीति से ही भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में सत्ता का मंच सजाने की तैयारी कर रही है. शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) के साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और राधा मोहन सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने इस पर चर्चा की.
छह क्षेत्रों में होगा माइक्रो लेवल पर काम
भाजपा के 6 क्षेत्र काशी, गोरक्ष, अवध, कानपुर-बुंदेलखंड, बृज और पश्चिम में माइक्रो लेवल पर काम करने का निर्णय लिया गया है. इसमें बूथ स्तर पर चुनावी रणनीति और प्रबंधन पर जोर रहेगा. सभी 6 क्षेत्रों के लिए पार्टी पांच-पांच पदाधिकारियों की टीम तैयार कर रही है. इस टीम में संबंधित क्षेत्र के अध्यक्ष के साथ ही संगठन मंत्री और उस क्षेत्र के चुनाव प्रभारी, प्रदेश संगठन के प्रभारी और प्रदेश भाजपा के उस क्षेत्र के प्रभारी शामिल होंगे.
संभालेंगे अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी
पांचों पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अलग-अलग जिम्मेदारी निभाएंगे. संगठन के सह प्रभारी अपने क्षेत्र की चुनावी रणनीति और प्रबंधन की रिपोर्ट चुनाव सह प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और संगठन प्रभारी राधामोहन सिंह को देंगे. इससे हर जिले में संगठन की जमीनी हकीकत का आकलन किया जा सकेगा. अक्टूबर और नवंबर में सभी चुनाव सह प्रभारी और संगठन के सह प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में हर जिले का दौरा करेंगे.
ये भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)