मिशन 2027 के तहत कार्यकर्ताओं को तोहफा देगी BJP, इन पदों के लिए सूची की तैयार
UP Politics: बीजेपी मिशन 2027 के लिए आज से ही तैयारी तेज कर दी है. अपने कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए उत्तर प्रदेश के आयोग निगम और बोर्ड के खाली पदों पर एडस्ट करने के लिए सूची तैयार कर ली है.
UP Today News: बीजेपी लक्ष्य 2027 के तहत कार्यकर्ताओं को खुश करने और कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर करने के लिए सरकार से लेकर संगठन तक में खाली पदों पर भरने कवायद तेज कर रही है. इस वक्त उत्तर प्रदेश के आयोग निगम और बोर्ड में कई पद खाली हैं, जिसमें बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को एडजस्ट करना चाहती है तो वहीं अलग-अलग मोर्चे सहित कई संगठन के पदों पर कार्यकर्ताओं के समायोजित करने की जगह भी मौजूद है.
बीजेपी ने प्रदेश स्तर पर अभी इस बात का मंथन शुरू कर दिया है कि खाली जगह पर कार्यकर्ताओं को समायोजित किया जाए, जिससे उनमें नई ऊर्जा का संचार शुरू हो सके. प्रदेश में खाली पड़े आयोग, निगम बोर्ड में कार्यकर्ताओं के समायोजन को लेकर बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व में सभी क्षेत्रीय अध्यक्षों से नाम मांगे थे. इन नामों पर पार्टी कार्यालय पर बैठक हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री संगठन के साथ दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहे. इस मंथन में तय हुए नाम की सूची मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी, जहां अंतिम मुहर लगेगी.
कार्यकर्ताओं को तोहफा देगी बेजेपी
बता दें कि इस वक्त उत्तर प्रदेश में एससी आयोग, अल्पसंख्यक आयोग जैसे तमाम प्रमुख आयोग खाली पड़े हैं. वहीं बाल आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल भी जल्द ही खत्म होने वाला है. इनमें अध्यक्ष के अलावा सदस्यों के भी तमाम पद खाली हैं, जिन्हें भर के कई कार्यकर्ताओं को बीजेपी तोहफा दे सकती है.
उपचुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी जोरों पर
2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी को मिली हार के बाद सरकार और संगठन दोनों कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने की कवायद शुरू कर चुके हैं. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर नीचे तक सभी ने कार्यकर्ताओं को मजबूत करने की बात कही और अब 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी के बीच कार्यकर्ताओं को मजबूत करने की कवायद संगठन स्तर पर शुरू हो गई है, जिसका अंतिम अनुमोदन मुख्यमंत्री करेंगे.
ये भी पढ़ें: बांदा डीएम के खिलाफ वारंट जारी, 25 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का निर्देश