गोरखपुर: बूथ सम्‍मलेन के माध्‍यम से भाजपा 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव का लक्ष्‍य साधने की तैयारी में है. गोरखपुर क्षेत्र की 22 नवंबर को होने वाली बैठक में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 27,637 बूथ अध्यक्षों को जीत का गुरुमंत्र देने वाले हैं. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के साथ भाजपा के कई शीर्ष दिग्‍गज नेता भी गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में उपस्थित रहेंगे. भाजपा ने इस बार 2017 से भी अधिक दमदारी के साथ चुनाव लड़कर योगी आदित्‍यनाथ को मुख्‍यमंत्री बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.


आज 12 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे जेपी नड्डा


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 12:00 बजे के करीब गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वह गोरखनाथ मंदिर जाएंगे. गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद 12:30 बजे के करीब वे गीता प्रेस पहुंचेंगे. 1:00 बजे वे चंपा देवी पार्क में गोरखपुर क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों को संबोधित करने के लिए जाएंगे. इसमें 27,637 बूथ अध्यक्ष, 286 मण्डल अध्यक्ष, 286 मण्डल प्रभारी, 62 विधानसभा प्रभारी, 12 जिलाध्यक्ष, 12 जिलाप्रभारी को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को देखते हुए गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्‍यक्ष डा. धर्मेन्‍द्र सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया और अन्‍य पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे जी-जान के साथ जुटे हुए हैं.


कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ


भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के अध्‍यक्ष डा. धर्मेन्‍द्र सिंह ने बताया कि गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में भव्‍य मंच के साथ 30 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है. कार्यक्रम को भव्‍य बनाने के लिए आयोजन स्‍थल को भाजपा के झंडे के साथ भाजपामय बनाने की पुरजोर कोशिश की गई है. इसके साथ ही शहर को भी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के स्‍वागत के लिए होर्डिंग्‍स, बैनर और पोस्‍टर से पाट दिया गया है. उन्‍होंने बताया कि राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के साथ प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे.


डा. धमेन्‍द्र सिंह ने बताया कि बूथ अध्‍यक्षों के सम्‍मेलन के बाद 3 बजे वे चरगावां ब्लॉक के रामगढ़ ऊर्फ रजही तेजू नर्सरी में बूथ अध्‍यक्ष बलराम राजभर के घर जाएंगे. वहां पर जलपान और खीर का इंतजाम किया गया है. वहीं पर जेपी नड्डा वनटांगिया बस्ती के 1,000 लोगों से संवाद भी करेंगे. गोरखपुर क्षेत्र के 62 विधानसभा सीटों की कमान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी गई है. भाजपा का 62 में से 55 सीटों पर जीत का लक्ष्य है.


यह भी पढ़ें:


Basti News: ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस ने मुठभेड़ में नामी आरोपी को पकड़ा, कई आपराधिक घटनाओं को दे चुका था अंजाम


UP News: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कृषि कानून वापसी पर की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ, कहा- बहुत बड़े लीडर का बहुत बड़ा फैसला