Amrit Mahotsav: आजादी की 75वीं वर्षगांठ को देशभर में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इसके लिए जोरदार तैयारी भी की गई है. खासतौर पर अगर यूपी की बात करें तो यहां सियासी दल इस कोशिश में जुटे हैं कि हर घर में अपनी सहभागिता ज्यादा से ज्यादा पेश की जाए. बीजेपी (BJP) की तैयारी 3 करोड़ घरों में तिरंगा (Tiranga) लगाने की है तो, वही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) भी तिरंगा अभियान के जरिये राष्ट्रवाद का संदेश देने में जुटी है.
बीजेपी ने की है खास तैयारियां
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर सरकार इसे धूमधाम से मनाने में जुटी है तो वहीं बीजेपी संगठन ने भी तैयारी ऐसी की है कि प्रदेश के हर घर में आजादी का ये उत्सव मनाया जाए. बीजेपी संगठन पूरे प्रदेश में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाने जा रहा है. जिसके तहत बीजेपी की कोशिश है कि प्रदेश के तीन करोड़ परिवारों तक तिरंगा झंडा पहुंचाया जाए जिससे यह परिवार आजादी के अमृत महोत्सव में अपने-अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा झंडा लगाएं. इसके लिए बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के जरिए लगातार लोगों को जागरुक कर रही है कि वो खुद ही तिरंगा लाएं.
9 अगस्त से अभियान की शुरुआत
9 अगस्त से ही इस अभियान की शुरुआत हो जाएगी. 9 और 10 तारीख को पूरे प्रदेश में बीजेपी के 1918 मंडलों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें पार्टी के सांसद, विधायक, कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संगठनों के लोग आम लोग शामिल होंगे और इसके लिए बीजेपी लोगों से अभी से संपर्क कर रही है. फिर 11 अगस्त को प्रदेश भर में जितने भी महापुरुषों की मूर्तियां हैं उनकी साफ सफाई की जाएगी. उस पर पार्टी के नेता मंत्री माल्यार्पण करेंगे. 11 और 12 अगस्त को पूरे प्रदेश में बीजेपी के कार्यकर्ता प्रभात फेरी निकालेंगे.
सभी कार्यकर्ता निकालेंगे प्रभात फेरी
प्रदेश के सभी संगठनात्मक 98 जिलों में जब प्रभात फेरी जब निकाली जाएगी तो उसमें कार्यकर्ताओं के अलावा पार्टी के विधानसभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य, लोकसभा, राज्यसभा सदस्य भी शामिल होंगे और फिर 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. जहां पार्टी के कार्यकर्ता यह निश्चित करेंगे कि सभी लोगों के घरों पर तिरंगा लगाया जाए. इसके लिए लोगों को बीजेपी तिरंगा खरीदने के लिए जहां प्रेरित कर रही है तो वहीं कार्यकर्ताओं को यह कहा जा रहा है कि वह स्वयं ही तिरंगा लेकर आए. जिन्हें तिरंगा नहीं मिल पा रहा है उनके लिए पार्टी कार्यालय पर ही तिरंगा दे रही है.
हर बूथ से बूथ अध्यक्ष भेजेंगे सेल्फी
बीजेपी ने प्रदेश में जो 172000 से ज्यादा बूथ है वहां सभी बूथ अध्यक्षों को तिरंगे के साथ सेल्फी भी भेजने को कहा है. इस बार आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर प्रदेश में सियासी दलों के बीच एक होड़ सी नजर आ रही है, बीजेपी ने तो पूरी कार्ययोजना तैयार की है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने भी 9 से 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश में हर घर झंडा अभियान की रूपरेखा तैयार की है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हर कार्यकर्ता को निर्देश दिया है कि सभी लोगों के घरों पर 9 अगस्त से 15 अगस्त के बीच झंडा सम्मान फहराया जाए इसे कार्यकर्ता सुनिश्चित करें.
सपा ने भी तैयार की कार्ययोजना
बीजेपी की तरह सपा कार्यालय में तिरंगा दिए जाने का कोई केंद्र नहीं खोला गया है, लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता आम लोगों को जागरूक करेंगे और झंडा अभियान में शामिल होने के लिए कहेंगे. बीते कई चुनाव में राष्ट्रवाद का मुद्दा लगातार देखने को मिला है और बीजेपी राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर ही चुनाव में उतरती है अब समाजवादी पार्टी भी झंडा अभियान के जरिए कहीं न कहीं संदेश राष्ट्रवाद का ही देने में जुटी है.
ये भी पढ़ें-