UP Politics: 'अखिलेश यादव को डिंपल की चिंता...', जेपी नड्डा ने बताया सपा अध्यक्ष क्यों I.N.D.I.A गठबंधन में हुए शामिल?
Meri Matti Mera Desh: गाजियाबाद पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन की बैठक पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ अपने परिवार को बचाने आए हैं.
![UP Politics: 'अखिलेश यादव को डिंपल की चिंता...', जेपी नड्डा ने बताया सपा अध्यक्ष क्यों I.N.D.I.A गठबंधन में हुए शामिल? BJP President jp nadda attack on akhilesh yadav Dimple Yadav and I.N.D.I.A alliance meeting UP Politics: 'अखिलेश यादव को डिंपल की चिंता...', जेपी नड्डा ने बताया सपा अध्यक्ष क्यों I.N.D.I.A गठबंधन में हुए शामिल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/02/d68c9aa0662d8c6b2fbd2156b2e490d11693636356254369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आज शनिवार से पार्टी के देशव्यापी अभियान 'मेरी माटी, मेरा देश' का शुभारंभ किया. इस अवसर जेपी नड्डा दिल्ली से सटे यूपी के जनपद गाजियाबाद (Ghaziabad) पहुंचे, जहां उन्होंने अशोक चक्र से सम्मानित दिवंगत मेजर मोहित शर्मा के परिजनों से मुलाकात की और उनके आवास पर जाकर दिवंगत मेजर को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A Alliance) पर भी जमकर निशाना साधा.
इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही वॉर मेमोरियल में एक अमृत वाटिका बनेगी. इस वाटिका में देश भर लाए गए पौधों को लगाया जाएगा. ये सभी पौधे देश के अमृत काल का सन्देश देंगे. इस दौरान उन्होंने यहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन की बैठक पर भी निशाना साधा और कहा कि ये लोग मुंबई में एकट्ठा हुए थे. ये सारे लोग परिवार को आगे ले जाने के लिए एक साथ आए थे, लेकिन मोदी जी देश को आगे ले जाने के लिए कार्य कर रहे है.
इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
जेपी नड्डा ने विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग परिवार को आगे ले जाने के लिए सोच रहे है, लालू यादव को तेजस्वी यादव की चिंता है, अखिलेश यादव को डिंपल यादव की चिंता है, उद्धव ठाकरे को बेटे आदित्य की चिंता है. ये लोग देश को आगे ले जाने की नहीं सोचते है. ये तो बस ये सोचते हैं कि अपने आप को कैसे बचाएं.
जेपी नड्डा ने इस दौरान चंद्रयान 3 का भी जिक्र किया और कहा कि "भारत चंद्रयान 3 के जरिए चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बन गया है और आज आदित्य एल 1 सूर्य की स्टडी करने के लिए जाएगा. आप सोचिए कि कभी नौ साल पहले आप इसकी कल्पना कर सकते थे. नौ साल पहले मैं जब टूजी बोलता था तो आपके दिमाग में कुछ और ही कल्पना आ जाती थी. कनेक्टिविटी की नहीं भ्रष्टाचार सामने आता था.
Uniform Civil Code: यूपी में भी जल्द लागू हो सकता है UCC! योगी सरकार करने जा रही है ये काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)