JP Nadda In Lakhimpur: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assebly Election) अब तीसरे चरण की ओर बढ़ रहा है और हर दिन के साथ इन चुनावों में बयानबाजी भी और तेज होती जा रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने एक बार फिर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर निशाना साधा और कहा कि सपा की सरकार में मुख्तार अंसारी बाहर था और आज वो जेल के अंदर है. यही नहीं मुख्तार के चुनाव लड़ने को लेकर भी उन्होंने विरोधियों को आड़े हाथों लिया.


मुख्तार अंसारी को लेकर जेपी नड्डा का हमला


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को लखीमपुर खीरी में बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मुख्तार अंसारी को लेकर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने मुख्तार के साथ उनकी दोस्ती पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये दोस्ती इतनी गहरी है कि उन्होंने जेल में उन्हें टिकट दे दिया है. जेपी नड्डा ने कहा कि "सपा की सरकार में मुख्तार अंसारी जेल के बाहर था. आज वो जेल के अंदर है. आज वो जेल के अंदर से चुनाव लड़ रहा है. चुनाव लड़ाने वालों से भी उसकी इतनी गहरी दोस्ती है कि जेल में बंद व्यक्ति को भी उन्होंने टिकट दिया है"


मऊ सदर सीट पर मुख्तार अंसारी का दबदबा


मुख्तार अंसारी मऊ के बाहुबली नेता हैं. वो यहां की सदर सीट से लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं. 1996 में पहली बार वो बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते थे. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मुख्तार दो बार बीएसपी, एक बार निर्दलीय, एक बार अपनी पार्टी कौमी एकता दल और एक बार अपनी पार्टी के सपा में विलय के बाद जीत हासिल कर चुके हैं. इस क्षेत्र में मुख्तार का इतना असर माना जाता है कि वो हर बार अपने विरोधियों पर भारी पड़ते हैं. इस बार मुख्तार अंसारी समाजवादी पार्टी की सहयोगी ओपी राजभर के दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से मऊ सदर सीट पर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. 


यूपी में आज दूसरे चरण का मतदान


यूपी में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. जिसमें 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान हो रहा है. जबकि तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा. यूपी में सात चरणों में मतदान होने हैं, आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होगा, जिसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे. इस बार सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को सपा गठबंधन से कड़ी टक्कर मिल रही है. 


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: बीजेपी प्रत्याशी डॉ. संजय सिंह के खिलाफ पहली पत्नी विधायक गरिमा सिंह द्वारा दर्ज आपत्ति हुई खारिज, जानें पूरा मामला


UP Election 2022: बलिया में बीजेपी के बागी सुरेंद्र सिंह को मिल गया टिकट, जानें किस पार्टी से