(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: 'अखिलेश सरकार के दौरान.....कटोरे में छेद था', गाजीपुर में सपा पर बरसे जेपी नड्डा
Ghazipur News: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज गांवों की तस्वीर भी बदली है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से गरीब, शोषित, वंचित, पीड़ित, और दलित को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है.
JP Nadda Ghazipur Rally: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्वांचल से मिशन 2024 का बिगुल फूंक दिया है. इसी क्रम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने गाजीपुर (Ghazipur) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर हमला बोला. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश छलांग लगाता हुआ आगे बढ़ रहा है. अखिलेश सरकार के दौरान जब हम पैसा देते थे तो नीचे कटोरे में छेद था, पैसा कहीं और निकल जाता था. उन पैसों से जमीन पर काम नहीं होता था.
गाजीपुर के ITI ग्राउंड में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रदेश जेपी नड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र में अपने मतों का सही प्रयोग बहुत महत्वपूर्ण है. गलत जगह अगर बटन दब जाए तो माफिया राज आ जाता है. सही जगह बटन दब जाए तो मेडिकल कॉलेज आ जाता है. आज 4 लेन की वाराणसी-गाजीपुर हाईवे और उसी तरह विकास के नए आयाम इसलिए संभव हुए हैं क्योंकि आपने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए सही बटन दबाया और डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश में खड़ी कर दी. आज मैं कह सकता हूं कि गाजीपुर का विकास कभी भी पीछे नहीं हुआ.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज गांवों की तस्वीर भी बदली है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से गरीब, शोषित, वंचित, पीड़ित, और दलित को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. एक समय था, जब देश के प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं यहां से एक रुपया भेजता हूं, 15 पैसे पहुंचते हैं 85 न जाने कहां चले जाते हैं? लेकिन आज डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से माध्यम सालाना लाखों किसानों के खाते में 6000 हजार रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं.
विकास का मतलब HIRA
आज जब पूरी दुनिया आर्थिक मंदी से जूझ रही है उस वक्त ब्रिटेन को पीछे छोड़ भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. आज मैं कहता हूं कि विकास का मतलब HIRA है, जिसमें H-हाइवे, I-इंटरनेट, R-रेलवे, A-एयरवे है.
Watch: बनारस में चाय की चुस्की लेते हुए नजर आए जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ, देखें वीडियो