भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जेपी नड्डा ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों को 2022 के लिए जीत का मंत्र दिया. इसके बाद जेपी नड्डा ने सभी विधानसभा प्रभारियों साथ बैठक की. इस बैठक में भी 2022 को लेकर चर्चा हुई और सभी प्रभारियों को बताया गया कि उन्हें फील्ड में कैसे उतरना है. योगी सरकार के माफियाओं के प्रति चलाये जा रहे बुलडोजर अभियान को भी विधानसभा प्रभारी प्रचारित करेंगे.
ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों की बैठक में जेपी नड्डा ने सीएम योगी की सराहना की और विपक्ष पर निशाना साधा. नड्डा ने कहा कि एक समय था जब प्रधानमंत्री कहते थे कि केंद्र से 1 रुपया भेजते हैं तो 85 पैसा बीच मे खर्च हो जाता है. लेकिन आज पीएम मोदी के समय 1 रुपये भेजते तो पूरा 100 पैसा लाभार्थी तक पहुंचता है.
नड्डा ने कहा कि लोगों की समस्याओं को समझकर एजेंडा सेट करें. लोगों से पूछिए की 2014 में यूपीए सरकार एग्रीकल्चर पर कितना खर्च करती थी. नड्डा ने कहा कि यूपीए ने 1.21 लाख करोड़ खर्च किया जबकि हमारी सरकार ने 2.11 लाख करोड़.
उर्वरक का जो बैग 2400 का मिलता था वो 1200 में मिल रहा है. नड्डा ने किसान सम्मान निधि, सोशल सिक्योरिटी, आयुष्मान भारत, सौभाग्य, उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण, आवास समेत विभिन्न योजनाओं पर बात की.
उन्होंने कहा कि सभी आने क्षेत्र में जाए और देखे की अगर कोई इससे नही जुड़ा तो उसे जोड़े. नड्डा ने कहा कि 2014 में यूपी का बजट 2 लाख करोड़ था जो आज 5.5 लाख करोड़ है. पहले यूपी दंगों का प्रदेश, बीमारू राज्य कहा जाता था. आज एक्सप्रेस वे का प्रदेश है यूपी.
उन्होंने कोरोना काल मे किये काम, वैक्सीनशन, अन्न योजना पर भी बात की. सभी से कहा कि वो अपने क्षेत्र में लोगों से इन पर चर्चा करे. जिसे लाभ नही मिला उसे दिलाएं.
यूपी के खजूरी गांव में स्वास्थ्य केंद्र की हालत जर्जर, खंडहर में हो चुका है तब्दील