Hapur news: तो इस वजह से बीजेपी की रैली में लाखों खर्च करने बाद लगाए होर्डिंग, पोस्टर उखाड़ ले गई जनता
जनसभा खत्म होने के बाद कुछ लोग होर्डिगों को उखाडते नजर आए. वहां मौजूद महिला का कहना है कि हम मजदूर हैं, किराए के मकान में रहते हैं, सिलेंडर 1000 हजार रुपए महंगा है, सिलेंडर भरवा नहीं सकते.
Hapur news: यूपी के हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा हुई. इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़े-बड़े होर्डिंगों में लाखों रुपये खर्च किए थे, लेकिन वहां आई जनता उनको उखाड़ कर घर ले गई. लोग सिलेंडर के दाम अधिक होने की वजह से ये होर्डिंग की लकड़ियां चूल्हे में जलाने के काम में लाने के लिए ले गए.
सिलेंडर महंगा होना वजह
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां एक जनसभा संबोधित को संबोधित किया था. वहां बीजेपी नेताओं ने बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर लगे हुए थे जिन पर लाखों रुपये खर्च किया गया. वहां जनसभा खत्म होने के बाद कुछ लोग होर्डिगों को उखाडते नजर आए. वहां मौजूद महिला का कहना है कि हम मजदूर लोग हैं, किराए के मकान में रहते हैं, सिलेंडर 1000 हजार रुपए महंगा है. हमलोग सिलेंडर नहीं भरवा सकते इसलिए ये लकड़ियां चूल्हा जलाने के लिए ले जा रहे हैं.
होर्डिंग के लकड़ी से जलाएंगी चूल्हा
कुछ महिलाएं होर्डिंग से लकड़ी निकालतीं दिखीं. जब उनसे पूछा गया कि ये लड़की क्यों लेकर जा रही हैं तो उन्होंने बताया कि सिलेंडर बहुत महंगा है, दोबारा हम भरवा नहीं सकते, कुछ यहां से सहारा हो जाएगा. यह लकड़ी घर में खाना बनाने के काम आएगी क्योंकि इस लकड़ी से चूल्हा जलेगा.
ये भी पढ़ें: