UP News: बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) शुक्रवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) और उससे सटे गाजीपुर (Ghazipur) के दौरे पर आए. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसते नजर आए. 


बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं जब केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री था, तब एक वैक्सीनेशन प्रोग्राम (टीकाकरण कार्यक्रम) के लिए मैं उत्तर प्रदेश आया था. उस समय अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री थे. उस कार्यक्रम के बारे में न तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को कोई जानकारी थी और न ही राज्य की सपा सरकार को. अब बताइये, इतना बड़ा प्रदेश और मुख्यमंत्री को ही मालूम नहीं है.’’ 


जेपी नड्डा ने बिना नाम लिए पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी के प्रसिद्ध उद्धरण का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘एक समय था, जब देश के प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं यहां से एक रुपया भेजता हूं, 15 पैसे पहुंचते हैं, 85 पैसे न जाने कहां चले जाते हैं? लेकिन आज ‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर’ (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) से माध्यम सालाना लाखों किसानों के खाते में 6000 हजार रुपये सीधे भेजे जा रहे हैं.’’


UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में हुई बारिश, आज भी चलेगी तेज हवाएं, अगले हफ्ते भी गरजेंगे बादल


सीएम योगी की तारीफ
बीजेपी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश छलांग लगाता हुआ आगे बढ़ रहा है. अखिलेश यादव सरकार के दौरान जब हम पैसा देते थे तो नीचे कटोरे में छेद था, पैसा कहीं और निकल जाता था. उन पैसों से जमीन पर काम नहीं होता था.’’


उन्होंने कहा कि आज गांवों की तस्वीर भी बदली है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से गरीब, शोषित, वंचित, पीड़ित, और दलितों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. इससे पहले कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया.