लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिन का लखनऊ दौरा आज समाप्त हो गया. दौरे के आखिरी दिन जेपी नड्डा ने बूथ अध्यक्षों से लेकर सांसदों विधायकों के साथ बैठक की. साथ ही कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया तो वहीं मिशन 2022 का आगाज भी कर दिया.


मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा


जेपी नड्डा जब लखनऊ में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए तो उन्होंने साफ संकेत दे दिए कि बीजेपी 2022 में जीत के लिए क्या रणनीति अपनाएगी. जेपी नड्डा ने साफ तौर पर कहा कि अब हमें पन्ना प्रमुखों की भूमिका को और ज्यादा बढ़ाना होगा और यह पन्ना प्रमुख अगर चाहेंगे तो चुनाव में हर बूथ पर बीजेपी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत के नारे के साथ अगर चलेंगे तो हर एक सीट बीजेपी जीतेगी. वहीं, परिवारवाद को लेकर उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना भी साधा. इसके बाद जेपी नड्डा बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अवध क्षेत्र कानपुर क्षेत्र के सांसद, विधायकों के साथ बैठक की और उन्हें नसीहत भी दी. इससे पहले पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों के साथ भी जेपी नड्डा ने बैठक कर संगठन को मजबूत करने के दिशा निर्देश दिए.


बीजेपी में कोई भी बन सकता है अध्यक्ष


शाम को जेपी नड्डा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे, जहां पार्टी ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में लखनऊ के तमाम प्रबुद्ध वर्ग के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में जेपी नड्डा ने कहा कि वह अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि वह प्रभु श्रीराम और श्रीकृष्ण की धरती पर आए हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जहां एक छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री बन सकता है. जबकि दूसरे सियासी दलों में ऐसा नहीं है.


सीएम योगी की तारीफ


उन्होंने कहा कि अब यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है, वरना पिछली सरकारों में क्या हाल था यह किसी से छुपा नहीं है. योगी सरकार की भी कोरोना काल में किए गए कामों की उन्होंने तारीफ की. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब राम मंदिर के मामले का समाधान हो गया, उसके बाद दूसरे लोगों को राम की याद आने लगी वरना पहले तो वह राम को मिथ्या बताते थे. बहुत सारे नेता अभी quarntine में हैं. उनके ट्वीट आते हैं, जब नेता ही quarntine में हैं तो कार्यकर्ता तो isolate होगा ही.


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दो दिन के इस दौरे में मैराथन बैठक की. बूथ से लेकर संगठन के बड़े पदाधिकारियों, सांसद, विधायकों के अलावा सरकार के मंत्रियों को 2022 के लिए तैयार रहने और जीत का टिप्स देने के साथ-साथ बेहतर कामकाज के लिए नसीहत भी दी.


ये भी पढ़ें.


मंदिर निर्माण से जुड़ी बड़ी बात सामने आई, खर्च को लेकर कोषाध्यक्ष ने दी अहम जानकारी